ब्रेकिंग न्‍यूज

शांति एवं अहिंसा निदेशालय के लिए 19 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी


जयपुर, 28 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शांति एवं अहिंसा निदेशालय की स्थापना के दृष्टिगत विभिन्न स्तर के 19 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है।

प्रस्ताव के अनुसार निदेशक, उप निदेशक, वरिष्ठ लेखाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, निजी सहायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं सूचना सहायक का एक-एक पद, वरिष्ठ सहायक के दो पद तथा कनिष्ठ सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 4-4 पद स्वीकृत किए गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ को बजट 2021-22 में निदेशालय के रूप में स्थापित करने की घोषणा की थी। इस निदेशालय के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन, विचारों एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया जा सकेगा।

No comments