विश्व युवा कौशल दिवस 15 जुलाई को वर्चुअली मनाया जाएगा, मुख्यमंत्री चयनित स्किल आइकन, स्किल एम्बेसेडर, एनसीवीटी टॉपर और ब्रांड एम्बेसेडर्स को सम्मानित करेंगे
जयपुर, 14 जुलाई। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) की ओर से 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस वर्चुअली मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत राज्यभर से चयनित किए गए स्किल आइकन, स्किल एम्बेसेडर, एनसीवीटी टॉपर और ब्रांड एम्बेसेडर्स को ऑनलाइन माध्यम से सम्मानित करेंगे।
आरएसएलडीसी के शासन सचिव एवं अध्यक्ष डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को कौशल प्रशिक्षण की महत्ता बताई जाएगी एवं कौशल अर्जित कर बेहतर रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सफलता पूर्वक रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का विश्व युवा कौशल दिवस कोरोना काल में सभी आवश्यक सेवाओं में कार्य करने वाले सेवाकर्मियों को समर्पित किया गया है।
डॉ. पवन ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सभी जिला मुख्यालयों पर युवाओं को एक साथ संबोधित करेंगे। जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर चयनित स्किल आइकन्स को सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात निगम की ओर से एक वेबिनार भी आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि विश्व में एक बेहतर सामाजिक-आर्थिक स्थिति स्थापित करने तथा युवाओं को बेरोजगारी एवं अल्परोजगार की समस्या से निजात दिलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में मनाने हेतु चिन्हित किया है।
No comments