12 जुलाई से फिर शुरू होंगी एमबीबीएस प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं
जयपुर, 8 जुलाई। प्रदेश में कोविड-19 के हालात पर तेजी से नियंत्रण के साथ ही शिक्षण कार्यों को फिर से शुरू किया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार ने कहा है कि आगामी 12 जुलाई से सभी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस प्रथम और द्वितीय वर्ष की कक्षाओं का ऑफलाइन मोड में संचालन फिर से शुरू किया जाएगा।
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने बताया कि लॉक डाउन के कारण राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण कार्य ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन किया जा रहा था। अब चरणबद्ध रूप में कक्षाओं को फिर से ऑफलाइन मोड में शुरू किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि स्थिति सामान्य होने के बाद पिछले महीने 21 जून से एमबीबीएस तृतीय वर्ष की कक्षाओं का ऑफलाइन संचालन पहले ही शुरू कर दिया गया है।
आयुक्त के मुताबिक ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन में सभी मेडिकल कॉलेजों को राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड गाइडलाइन्स का पालन सुनिश्चित करना होगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
No comments