मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति : आरजीएचएस के लिए खुलेगा नवीन कार्यालय, 11 नवीन पदों का सृजन, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग से 23 पद होंगे स्थानांतरित
जयपुर, 15 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) के लिए राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में नए कार्यालय के गठन तथा इसके लिए विभिन्न पदों के स्थानांतरण एवं सृजन को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत ने इस योजना के लिए ‘परियोजना निदेशक आरजीएचएस, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, वित्त भवन जयपुर’ के नाम से नवीन कार्यालय के गठन की स्वीकृति दी है। इसी के साथ उन्होंने इस कार्यालय के लिए 11 नवीन पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। इनमें लेखाधिकारी, एनालिस्ट कम प्रोग्रामर, प्रोग्राम अधिकारी (एस.एल.ओ. विधि) तथा प्रोग्राम अधिकारी (आईईसी) का एक-एक, सहायक निदेशक एवं कनिष्ठ लेखाकार के दो-दो तथा सहायक लेखाधिकारी प्रथम के तीन पद शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के 23 पदों को नवीन कार्यालय के लिए स्थानांतरित करने पर भी सहमति दी है। इनमें अतिरिक्त निदेशक मेडिक्लेम, विशेषाधिकारी, संयुक्त निदेशक मेडिक्लेम, संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक मेडिक्लेम, उपनिदेशक, निजी सचिव, सहायक प्रोग्रामर, सूचना सहायक तथा वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहायक के विभिन्न पद सम्मिलित हैं।
उल्लेखनीय है कि इस योजना एवं कार्यालय के व्यय के लिए नवीन बजट मद खोला जा चुका है।
No comments