अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले का किया दौरा, बड़ली नाथूसर में ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास किया
जयपुर, 12 जून। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि सरकार गांवों के समग्र विकास और ग्रामीणों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से चौतरफा हरसंभव प्रयासों में जुटी हुई है और ग्राम्योत्थान एवं आंचलिक विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी तरक्की के साथ ही गांव के विकास के प्रति जागरुक रहें तथा सरकार की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ लेकर आगे बढ़ें और अपने क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान में सहभागिता निभाएं।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने यह उद्गार शनिवार को जैसलमेर जिले की नवगठित ग्राम पंचायत बड़ली नाथूसर के पंचायत भवन के शिलान्यास समारोह तथा नाचना पंचायत समिति की बैठक में व्यक्त किए। श्री शाले मोहम्मद ने ग्राम पंचायत बड़ली नाथूसर के लिए बनने वाले भवन की नींव रखी और नाचना पंचायत समिति परिसर में पौधारोपण किया।
जनसुनवाई कर सुनी समस्याएं
जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने बड़ली नाथूसर एवं नाचना में जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा इनके निराकरण के बारे में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने की आदत डालें और जहां कहीं कोई समस्या सामने आए, उसे गंभीरता से लेकर तत्काल समाधान किया जाए ताकि ग्रामीणों को समय रहते राहत प्राप्त हो सके और विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ें।
बुनियादी लोक सेवाओं के प्रति गंभीर रहें
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में वर्तमान में सामने आ रही पानी-बिजली और अन्य समस्याओं की सुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे बुनियादी लोक सेवाओं और सुविधाओं की नियमित एवं निरन्तर आपूर्ति के प्रति सजग रहें। खा़सकर पेयजल एवं विद्युत विभाग से संबंधित अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण व निरीक्षणों पर जोर दें तथा जहां कहीं पानी-बिजली की समस्या सामने आए, उसका तत्काल निराकरण सुनिश्चित करें। इसके लिए ग्रामीणों की तरफ से शिकायत आने की प्रतीक्षा न करें।
कोविड नियंत्रण के लिए सावधानियां बरतें
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने क्षेत्र में कोविड की स्थिति, ईलाज की व्यवस्थाओं तथा इससे संबंधित प्रबन्धों के बारे में क्षेत्र के अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों तथा ग्राम विकास अधिकारियों से चर्चा करते हुए फीड बेक लिया और कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव एवं पूर्ण रोकथाम के लिए हर स्तर पर सतर्क रहते हुए सभी प्रकार की सावधानियां अपनाने की आवश्यकता है और इसमें कहीं कोई ढिलाई सामने नहीं आनी चाहिए। सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पूरा-पूरा पालन करें और यह प्रयास करें कि अपने क्षेत्र में कोविड प्रवेश नहीं कर पाए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड प्रबन्धन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को संसाधनों से सम्पन्न किया है और ऑक्सीजन से संबंधित उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता हर क्षेत्र में बेहतर ढंग से सुनिश्चित की है। इस दिशा में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
जरूरतमन्दों को लाभान्वित करें
उन्होंने जरूरमन्दों को पालनहार योजना से जोड़कर लाभ दिलाने, महानरेगा योजना में अधिक से अधिक काम स्वीकृत कर लोगाें को रोजगार से लाभान्वित करने और विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों में लक्ष्य प्राप्ति के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य निष्पादन के लिए निर्देश दिए। नाचना पंचायत समिति की बैठक में प्रधान श्री अर्जुनराम, उपखण्ड अधिकारी श्री राजेश विश्नोई, विकास अधिकारी डॉ. गणपतराम सुथार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विचार व्यक्त किए और क्षेत्रीय सम सामयिक हालातों, कोविड नियंत्रण के प्रयासों आदि के बारे में जानकारी दी।
बैठक में पंचायत समिति क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों, ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों आदि ने हिस्सा लिया।
No comments