ब्रेकिंग न्‍यूज

खेल राज्यमंत्री ने किया नवीन आईसीयू का लोकार्पण


जयपुर, 11 जून। युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने शुक्रवार को बूंदी जिला अस्पताल में नवनिर्मित आईसीयू का लोकार्पण किया। नवीन आईसीयू का निर्माण लगभग 1 करोड़ की लागत से किया गया है। इस आईसीयू के बनने से जिला अस्पताल में अब 10 आईसीयू बेड उपलब्ध होंगे। इससे गंभीर रोगियों की त्वरित सार संभाल एवं सघन चिकित्सा में सुविधा मिलेगी। यहां आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए है।

इस अवसर पर युवा एवं खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में पूरा जोर लगाया गया है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी, पीएचसी तक संसाधनों की उपलब्धता कराई गई है, इससे जिले में चिकित्सा तंत्र का ढांचा मजबूत हुआ है।

इस अवसर पर बूंदी जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रभाकर विजय भी मौजूद रहे।

No comments