अलवर जिले के अकबरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र स्थापित होगा ऑक्सीजन प्लांट
जयपुर, 2 जून। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ व विस्तारित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्य योजना बनाकर युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
श्री जूली ने बुधवार को अलवर जिले के अकबरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने सीएचसी में भर्ती कोविड मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम के बारे में पूछते हुए वहां उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए बनाए गए कोविड डेडिकेटेड वार्ड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के लिए बेहद संवेदनशील है तथा आमजन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा तंत्र को मजबूत करने के लिए कार्य योजना तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधाऎं मुहैया हो सके तथा उन्हें लम्बी दूरी तय कर जिला मुख्यालय पर नहीं आना पडे इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मार्र्गर्शन में बेहतर चिकित्सा प्रबंध किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार करते हुए इसे मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं जैसे एक्सरे मशीन, एम्बुलेंस, मॉस्क, सेनेटाइजर, दवाइयां व ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र स्थापित करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप स्थानीय क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाऎं उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस मौके पर एसडीएम श्री योगेश डागुर, बीसीएमएचओ डॉ. लोकेश मीणा, सीएचसी प्रभारी डॉ. पूरणमल मीणा, श्री शिवलाल गुर्जर, श्री प्रेम पटेल, सरपंच श्री महेश पटेल, श्री राकेश बैरवा सहित चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।
जरूरतमंदों को भोजन व राशन किट का किया वितरण
श्रम राज्यमंत्री श्री टीकाराम जूली ने कोरोना काल में र्आथिक रूप से पिछडे व जरूरतमंद परिवारों को यादव समाज द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राशन किट का वितरण किया। उन्होंने स्पेरो इन एमजीबी होटल मनुर्माग पर जरूरतमंदों को शुद्ध भोजन भी वितरीत किया। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लगाए गए टीकाकरण शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान वहा उपस्थित चिकित्सा विभाग की टीम का उत्सार्वधन करते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसे अदृश्य शत्रु पर विजय पाने के लिए टीकाकरण प्रमुख हथियार है। उन्होंने अपील की है कि राजस्थान प्रदेश सहित देश का प्रत्येक नागरिक टीकाकरण कराने का संकल्प ले तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। इस दौरान श्री सुबेसिंह यादव, श्री रणजीत सिंह यादव, श्री आर.एस. खोला, डॉ. गौरव यादव, एडवोकेट पंकज यादव, श्री सतीश भाटिया, श्री दौलतराम हजरती, श्री मनीष भाटिया सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सरिस्का फन सिटी का अवलोकन कर कोविड वैन को दिखाई हरी झंडी श्रम राज्यमंत्री जूली ने गांव सोहनपुर में निर्माणाधीन सरिस्का फन सिटी प्राइम ओसेनिक का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों से कहा कि फन सिटी जैसे नवाचारों से अलवर महानगरों की तर्ज पर विकसित हो रहा है। स्थानीय लोगों को अब दिल्ली, जयपुर जैसी सुविधाऎं यहां उपलब्ध हो सकेगी।
इस दौरान श्रम मंत्री ने कोविड वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा ग्रामीणों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं सैनिटाइजर का वितरण भी किया। इस दौरान प्रबंध निदेशक श्री सुनील नरुका, आईपीएस श्री विकास सागवान, कमांडेंट होमर्गाड पी एल चौधरी, श्री शिव लाल गुर्जर, श्री बच्चूसिंह चौधरी उपस्थित रहे।
No comments