वन मंत्री ने ली उदयपुर संभागीय अधिकारियों की बैठक : ’’घर-घर औषधि योजना’’ के सफल क्रियान्वयन के दिए निर्देश
जयपुर, 24 जून। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ’’घर-घर औषधि योजना’’ के सफल क्रियान्वयन को लेकर वन मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने गुरुवार को उदयपुर संभाग के अधीन सभी जिला वन अधिकारियों की बैठक ली।
संभागीय मुख्य वन संरक्षक सभागार में आयोजित बैठक में वन मंत्री ने घर-घर औषधि योजना के अन्तर्गत विभागीय अधिकारियों को लक्ष्यानुसार पौध तैयार करने और इनके वितरण करने के लिए रोडमेप बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए स्थानीय भामाशाहों, उद्योगपतियों, औद्योगिकी इकाईयों से आर्थिक सहयोग लेने का आह्वान किया। उन्होंने पौध वितरण कमेटी में स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा शिक्षा, पंचायतीराज, महिला एवं बाल विकास, आयुर्वेद, कृषि, स्थानीय निकाय आदि विभागों को शामिल करते हुए इस योजना को सफल बनाने के निर्देश दिये।
मंत्री श्री विश्नोई ने उदयपुर संभागाधीन सभी जिलों में दर्ज किये गये वन अपराध प्रकरणों की समीक्षा की व प्रकरणों का संबंधित न्यायालयों में चालान प्रस्तुत कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने वन अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत वन अधिकार पट्टे जारी करने से सम्बन्धित शेष रहे प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही कर प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने परसाद, सराड़ा एवं खेरवाड़ा क्षेत्रों में पैंथर द्वारा स्थानीय निवासियों पर हमले के बारे में मंत्री को अवगत कराया तथा इन घटनाओं को रोकने के लिए एक योजना बनाने की बात भी कही ताकि जन-हानि एवं स्थानीय आक्रोश रोका जा सके। इस अवसर पर मंत्री ने वन भवन परिसर में पौधरोपण भी किया और वर्षा ऋतु दौरान जिले में अधिकाधिक पौधरोपण के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य वन संरक्षक आर.के.सिंह, वन संरक्षक आर.के.जैन, उप वन संरक्षक मुकेश सैनी, हरिणी वी. व बालाजी करी (उदयपुर) सुनील कुमार (प्रतापगढ़), एच.के.सारस्वत (बांसवाड़ा), शशि उपांग (डूंगरपुर), सुगनाराम जाट (चित्तौडगढ़) सहायक वन संरक्षक कन्हैया शर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments