ब्रेकिंग न्‍यूज

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा कर्मियों को बधाई दी


- राज्य में एक ही दिन में 4 लाख 95 हजार 668 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन

जयपुर, 12 जून। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को जयपुर व प्रदेश में हुए रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने सभी चिकित्साकर्मियों से अपने दायित्वों के निर्वहन के इस जोश और जज्बे को आगे भी बनाएं रखने का आह्वान किया है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 4 लाख 84 हजार 334 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज एवं 14 हजार 334 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई। इन्हें मिलाकर राज्य में एक ही दिन में कुल 4 लाख 95 हजार 668 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 91 लाख 38 हजार 753 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 1 करोड़ 56 लाख 77 हजार 916 व्यक्तियों को प्रथम डोज एवं 34 लाख 60 हजार 837 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

जयपुर जिले में 1 लाख 35 हजार व्यक्तियों का वैक्सीनेशन

डॉ. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर जिले में कोरोना का अभूतपूर्व वैक्सीनेशन कार्य हुआ एवं 1 लाख 35 हजार 694 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। यह संभवतः अब तक का एक दिन का देश में सर्वाधिक वैक्सीनेशन है। 

उन्होंने इस उल्लेखनीय रिकॉर्ड के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा व उनकी टीम को बधाई दी है।

No comments