ब्रेकिंग न्‍यूज

राजस्थान वाटर सेक्टर लाइवलीवुड इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक : बेहतर समन्वय के साथ तय समय में परियोजना का कार्य पूरा करें - मुख्य सचिव


जयपुर, 28 जून। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को यहां शासन सचिवालय में राजस्थान वाटर सेक्टर लाइवलीवुड इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई। मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों को बेहतर समन्वय के साथ तय समय में कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव श्री आर्य ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में नहर एवं वितरिकाओं की मरम्मत के सिविल वर्क के साथ किसानों की आजीविका में सुधार, कृषि उत्पादकता बढ़ाने एवं महिला सशक्तीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अन्य विभागों की ज्यादा भूमिका है। ऎसे में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक विंग के रूप में कार्य करते हुए इनका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

उन्होंने परियोजना वार कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इनकी निश्चित समय सीमा तय करें और उसी अनुसार कार्य पूर्ण करें। श्री आर्य ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को माइक्रो इरिगेशन कार्य तथा खेती आधारित आजीविका एवं पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जल संसाधन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री नवीन महाजन ने बताया कि यह प्रोजेक्ट जापान अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जाइका) से वित्त पोषित है, जिसकी अवधि 8 वर्ष है। इसके तहत 27 जिलों में 4.7 लाख हैक्टेयर कमांड एरिया कवर होगा, जहां पहले से ही अस्तित्व वाले 137 प्रोजेक्ट में 2350 करोड़ रूपए के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले फेज में 65 प्रोजेक्ट्स चालू किए गए हैं, जिनमें से 9 के कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य किसानों की आजीविका में सुधार करना तथा जल उपयोग दक्षता एवं कृषि उत्पादकता में सुधार करके कृषि और सिंचाई क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है। 

कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री भास्कर ए. सावंत, आजीविका परियोजना मिशन निदेशक श्रीमती शुचि त्यागी एवं महिला अधिकारिता विभाग की आयुक्त श्रीमती रश्मि गुप्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक में शामिल हुईं।

No comments