ब्रेकिंग न्‍यूज

गृह निर्माण सहकारी समितियों के संबंध में जेडीए और सहकारिता विभाग मिलकर बनाएं कॉमन यूजर फ्रेंडली पोर्टल - मुख्य सचिव


जयपुर, 29 जून। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने निर्देश दिए कि गृह निर्माण सहकारी समितियों में हो रही अनियमितताएं को ठीक करने के लिए जेडीए और सहकारिता विभाग मिलकर एक कॉमन यूजर फ्रेंडली पोर्टल का निर्माण करें। इस पोर्टल पर प्रथम 60 दिवस में समस्त गृह निर्माण समितियों द्वारा उनके पास उपलब्ध समस्त रिकॉर्ड अपलोड किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि ये स्पष्ट किया जाए कि जो भी सोसायटी उक्त 60 दिवस की अवधि में पोर्टल पर रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करेगी, उनकी योजनाओं का नियमन नहीं किया जाए। 60 दिन में उक्त सूचना अपलोड करने के बाद किसी प्रकार के बदलाव का अधिकार नहीं हो। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा भी उक्त 60 दिवस की अवधि में उपलब्ध समस्त रिकॉर्ड अपलोड किया जाए।

श्री आर्य मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गृह निर्माण सहकारी समितियों के संबंध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सोसाटियों द्वारा पोर्टल पर सोसायटी का पंजीयन क्रमांक, योजना का नाम, खसरा नंबर तथा क्षेत्रफल, कुल प्लॉट्स की संख्या, ले-आउट प्लान आदि जानकारियां अपलोड किया जाना अपेक्षित है।

उन्होंने कहा कि उक्त 60 दिवस की अवधि के बाद पोर्टल पर आमजन की आपत्तियों अथवा दस्तावेज सहित सुझाव देने के लिए 30 दिवस का समय दिया जाए। इसके पश्चात आगामी 60 दिवस में जेडीए द्वारा सोसायटी द्वारा अपलोड रिकॉर्ड तथा आमजन की आपत्तियों के आधार पर लिए निर्णय को सार्वजनिक किया जाए। इस अवधि में समस्त योजनाओं का भौतिक सत्यापन तथा ड्रोन सर्वे कराया जाए। उक्त कार्यवाही के पश्चात जेडीए द्वारा सोसायटी की योजनाओं के नियमन शिविर लगाकर प्राप्त दस्तावेजों तथा पश्चातवर्ती कार्यवाही के आधार पर नियमानुसार नियमन किया जाए। 

बैठक में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अभय कुमार, सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री भास्कर ए. सावंत, नगरीय विकास के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री गौरव गोयल और सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार श्री मुक्तानंद अग्रवाल और ने भी अपने सुझाव दिए।

No comments