एनएचएआई के सहयोग से कराए जा रहे सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्य की प्रगति की समीक्षा
जयपुर, 14 जून। प्रदेश में नेशनल हाईवे के किनारों पर वन विभाग की ओर से करवाए जा रहे वृक्षारोपण कार्य की समीक्षा के लिए सोमवार को अरण्य भवन में बैठक हुई। वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) डॉ. दीप नारायण पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वन मंडलों द्वारा तैयार की जा रही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि वन विभाग की ओर से 1980-1990 में बड़े पैमाने पर नेशनल हाईवे के किनारे वृक्षारोपण किया गया था। सड़कों के चौड़ीकरण के कारण प्रायः सभी वृक्षारोपण अब मौजूद नहीं है।
इस अवसर पर डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के सहयोग से अभी राजस्थान में 8 प्रोजेक्ट्स पर कार्य जारी है। इन प्रोजेक्ट के तहत 10 विभागीय वन मंडलों द्वारा 3 लाख 80 हज़ार से अधिक वृक्षारोपण का कार्य करवाया जा रहा है। इसी संबंध में छह वन मंडलों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट नेशनल हाईवे अथॉरिटी को भिजवाई गई है जबकि शेष 4 मंडलों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है।
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) अऋरदम तोमर, सभी मुख्य वन संरक्षक, उप वन संरक्षक और एनएचआई के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
No comments