ब्रेकिंग न्‍यूज

युवाओं व किशोरों के विकास के लिए लें संकल्प - चिकित्सा मंत्री


जयपुर, 15 जून। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के राज्य के निवास पर मंगलवार को पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की स्टेट हैड सुश्री दिव्या और स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती प्रियंका लोढा ने मुलाकात की एवं युवाओं व किशोरों के विकास के संकल्पबद्धता अभियान के तहत संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करवाये।

इस अभियान के माध्यम से पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया चिकित्सा विभाग व अन्य विभागो के साथ मिलकर युवाओं व किशोरों के विकास के बारे में चर्चा कर संकल्पबद्धत्ता दर्शाएगा।

पॉपुलेशन फाउंडेशन के संकल्प के अनुसार मानव संसाधन के रूप में किशोर और युवा हमारा भविष्य हैं। समृद्ध राजस्थान के निर्माण हेतु उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं सम्पूर्ण विकास के प्रति सभी की प्रतिबद्धता आवश्यक है। इसे द्वष्टिगत रखते हुए हम यह संकल्प करते हैं कि किशोरों और युवाओं को सकारात्मक बदलाव के कारक बनाने के लिए नए अवसर और अनुकूल वातावरण प्रदान करेंगे किशोरों और युवाओं को उनके समग्र कल्याण के उद्देश्य से नीतियों और कार्यक्रमों के निर्माण और मूल्यांकन में शामिल करेंगे। हम प्रत्येक किशोर और युवा के बेहतर स्वास्थ्य एवं सम्पूर्ण विकास हेतु सामूहिक प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

No comments