जवान की राजकीय सम्मान के साथ अन्त्येष्टि : श्रम राज्य मंत्री ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
जयपुर, 26 जून। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शनिवार को एमआईए अलवर के ग्राम नाहरपुर पहुंचकर 19 जाट रेजीमेन्ट के हवलदार श्री कल्लू सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने हवलदार श्री कल्लू सिंह के परिवारजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सैनिकों के पराक्रम से ही हमारी सीमाएं महफूज है जिसके कारण हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार सैनिक के परिवार के साथ खड़ी है तथा इनके परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। मंत्री श्री जूली ने विधायक कोष से अंत्येष्टि स्थल की चार दीवारी कराने की घोषणा की।
गौरतलब है कि श्रीनगर के कुपवाड़ा (जम्मू कश्मीर) में तैनात 19 जाट रेजीमेन्ट के हवलदार श्री कल्लू सिंह का गुरूवार को ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया था। जवान का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नाहरपुर में हुआ। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र ललित ने दी। स्वर्गीय श्री कल्लू सिंह अपने पीछे मां श्रीमती बत्तो देवी, पत्नी श्रीमती राजेश देवी व दो पुत्र सहित भरापूरा परिवार छोड़कर गए हैं।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्री योगेश डागुर एवं तहसीलदार श्री कमल पचौरी सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
श्रम राज्य मंत्री ने स्व. पांची देवी को दी श्रद्धांजलि
श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने शनिवार को रैणी तहसील के गांव पाड़ाबास सुईला में राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक श्री जौहरी लाल मीना के निवास स्थान पर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी स्व. पांची देवी को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।
No comments