ब्रेकिंग न्‍यूज

बहरूपिया बनकर समझाया टीकाकरण का महत्व


जयपुर, 11 जून। कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने एवं 18 वर्ष व अधिक आयु के लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे डोर टू डोर सर्वे एवं जन जागरूकता कार्यक्रम में शुक्रवार को जयपुर नगर निगम क्षेत्र के 4 सी बी ई ओ कार्यालय के निर्देशन में 56 कलस्टर प्रभारियों एवं 461 एंटी कोविड टीमों के द्वारा डोर टू डोर सर्वे एवं जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसके अंतर्गत कोरोना बहरूपिया या विचित्र वेशभूषा एवं मॉडल के द्वारा कोविड-19 जागरूकता अभियान व टीकाकरण के महत्व का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।

सांगानेर शहर के परिक्षेत्र में निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शिक्षा विभाग के कलस्टर के अध्यापकों द्वारा बहुरूपिया विचित्र वेशभूषा एवं मॉडल गतिविधियों से आमजन को कोविड-19 से बचाव एवं टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया। ब्लॉक सांगानेर शहर की प्रत्येक क्लस्टर के अध्यापकों की टीमों द्वारा विचित्र वेशभूषा एवं कोरोना बहरूपिया बनकर सार्वजनिक स्थानों जैसे सार्वजनिक पार्क एवं आसपास के बाजारों तथा आसपास के घरों में जाकर आमजन को कोविड-19 से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया।

जयपुर पूर्व परिक्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र गंगापोल परिक्षेत्र कोठी कोलियन क्षेत्र मीना कॉलोनी ,नागतलाई आवासीय योजनाना एवं सभी विद्यालय परिक्षेत्र के सभी क्लस्टर विद्यालयों द्वारा सार्वजनिक स्थानों क्षेत्रीय बाजारो सड़कों इत्यादि पर भ्रमण करने वाले लोगों को मास्क, साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का उपयोग करने 2 गज की दूरी की पालना करने एवं टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया।

झोटवाड़ा शहर के नगर निगम हेरिटेज व ग्रेटर के आमेर, मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर जोन के विभिन्न विद्यालयों में कोविड जन जागरण एवं वैक्सीनेशन जन जागरण के लिए गतिविधियां आयोजित की गई कलस्टर के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों की सम्मिलित टीमों द्वारा क्लस्टर परिक्षेत्र विभिन्न कॉलोनियों में बहरूपिया एवं विचित्र वेशभूषा मीर रैली एवं मॉडल द्वारा स्थानीय नागरिकों को कोरोना बचाव के उपाय एवं टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया। 

क्लस्टर प्रभारियों एवं एंटी कोविड टीम द्वारा शुक्रवार डोर टू डोर सर्वे में कुल 4461 मकानों के 19181 सदस्यों को जागरूक किया गया।

No comments