ब्रेकिंग न्‍यूज

महाराणा प्रताप ने किया था पूरे देश में प्रखर राष्ट्रवाद का शंखनाद, इतिहास कभी भुला नहीं सकेगा उनका योगदान - राज्यपाल


महाराणा प्रताप की जंयती के अवसर पर एमएलएस विवि, उदयपुर द्वारा राष्ट्रीय समारोह आयोजित

जयपुर, 13 जून। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा है कि महाराणा प्रताप ने मातृभूमि के लिए प्रतिबद्धता पूर्वक संघर्ष, स्वाभिमान और सभी वर्ग के लोगों को संगठित कर उन्हें देश के लिए जागरूक करने का जो कार्य किया, उसे इतिहास कभी भुला नहीं सकेगा। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपनी वीरता और साहस से पूरे देश में प्रखर राष्ट्रवाद का शंखनाद किया।

राज्यपाल श्री मिश्र रविवार को मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में ऑनलाइन सम्बोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि महाराणा प्रताप के स्वाधीनता संघर्ष में उनका नैतिक और चारित्रिक बल ही सबसे बड़ी शक्ति था। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप को उनके असाधारण साहस, अपरिमित शौर्य, मातृभूमि के प्रति अटूट निष्ठा, अदम्य संघर्ष, त्याग और बलिदान के साथ ही कुशल नेतृत्व क्षमता, समानता तथा उदारता के लिए भी सदा याद किया जाता रहेगा। उन्होंने कुशल संगठन कौशल से मातृभूमि के संघर्ष के लिए राजपूत वीरों को ही नहीं आदिवासी भील, ब्राह्मण पुरोहित, वैश्य व्यापारी, हिन्दू ,मुसलमान सभी को साथ लिया।

राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि महाराणा प्रताप ऎसे वीर शिरोमणि थे, जिनका पूरा जीवन ही आदशोर्ं से ओत-प्रोत और प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने राज-पाट का वैभव त्याग कर पहाड़ों और वनों में संघर्षमय जीवन जिया लेकिन अकबर के समक्ष कभी अपना सर नहीं झुकाया। उन्होंने आदिवासी और वनवासी भीलों के साथ रहते हुए और उन्हीं की तरह जीवन जीते हुए मुगलों को हर मोर्चे पर टक्कर ही नहीं दी बल्कि उन्हें बार-बार परास्त भी किया।

राज्यपाल श्री मिश्र ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में मेवाड़ की गौरवशाली विरासत के अकादमिक संरक्षण के लिए मेवाड़ शोधपीठ की स्थापना की घोषणा साकार होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा अपने संघटक महाविद्यालयों के परिसर भवन और सभा कक्षों का नामकरण मेवाड़ के यशस्वी और पावन चरित्रों के नाम पर किए जाने की भी सराहना की।

कार्यक्रम में विधानसभाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि मातृभूमि की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए जीवन में अनेकों कठिनाइयों को सहते हुए महाराणा प्रताप ने जिस अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया, इस कारण ही उन्हें प्रातः स्मरणीय और वीर शिरोमणि कहा जाता है। उनमें समाज की सभी जाति, धर्म और सम्प्रदाय के लोगों को संगठित करने और उन्हें साथ लेने की अद्भुत नेतृत्व क्षमता थी। डॉ. जोशी ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने व्यक्तिगत जीवन में महाराणा प्रताप के गुणों को आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि राज्यपाल श्री मिश्र ने संविधान की उद्देश्यिका और मूल कर्तव्यों के बारे में जागरुकता लाने की जो पहल की है, वह निश्चित तौर पर सभी के लिए अनुकरणीय है।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि महाराणा प्रताप की लड़ाई अपने लिए नहीं बल्कि मेवाड़ के आम जनता के लिए थी। त्याग, बलिदान, निरंतर संघर्ष और स्वतंत्रता के रक्षक के रूप में सबसे अग्रगण्य नाम महाराणा प्रताप का आता है। उन्होंने आदशोर्ं, जीवनमूल्यों और स्वतंत्रता के लिए पूरा जीवन लगा दिया।

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री अरविंद सिंह मेवाड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप आजीवन समस्त राजपूताना को एक करने के प्रयास में लगे रहे। उनकी सोच हमेशा यही रही कि खुद को नहीं बल्कि देश को आगे बढ़ाएं। आज भी विपदाओं और विपरीत परिस्थितियों का सामना करने की प्रेरणा महाराणा प्रताप से मिलती है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को महाराणा प्रताप के जीवन से सीख लेते हुए लक्ष्यवान बनने का संकल्प लेना चाहिए।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय ने राज्यपाल श्री मिश्र की घोषणा के अनुरूप मेवाड़ शोधपीठ की स्थापना कर महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व और कृतित्व के विभिन्न पक्षों पर शोध का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। उन्होंने बताया कि विवि के विभिन्न संकायों के सभागारों और भवनों का नामकरण भी महाराणा प्रताप के जीवन और मेवाड़ से जुड़े महान व्यक्तित्वों के नाम पर किया गया है।

इतिहासकार डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि महाराणा प्रताप का विराट व्यक्तित्व शौर्य और वीरता का प्रतीक तो है ही, साथ में विश्व मानववाद और विश्व कल्याण का भी द्योतक है। उन्होंने कहा कि मध्यकाल के दौर में जब शासकों द्वारा अपनी प्रशंसा में बड़े-बड़े ग्रंथ लिखवाए, उस दौर में भी महाराणा प्रताप आत्म श्लाघा से बहुत दूर थे। उनका लक्ष्य सत्ता को बनाए रखने और बचाए रखने के बजाय राष्ट्रीय अस्मिता और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करना था। 

कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मिश्र ने उपस्थितजनों को संविधान की उद्देश्यिका और मूल कर्तव्यों का वाचन भी करवाया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी श्री गोविन्द राम जायसवाल, सहित विद्वतजन, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं विद्यार्थी ऑनलाइन उपस्थित रहे।

No comments