ब्रेकिंग न्‍यूज

विकास पुस्तिका ‘प्रगति के पथ पर राजस्थान‘ का विमोचन : राज्य सरकार ने चुनौतियों के बीच जनता को दी विकास की सौगात - जलदाय मंत्री


जयपुर, 8 जून। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में उल्लेखनीय विकास कायोर्ं पर आधारित विकास पुस्तिका ‘प्रगति के पथ पर राजस्थान‘ का विमोचन किया। डॉ. कल्ला ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कोविड की चुनौतियों के बीच जनसेवा को अपना लक्ष्य बनाते हुए प्रदेश को निरंतर विकास की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 1500 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हुआ है। सूरतगढ़ और छबड़ा में 660-660 मेगावाट की दो इकाईयों की स्थापना की गई है। सूरतगढ़ में जल्द ही 660 मेगावाट की एक और इकाई की स्थापना होने जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क एवं पेयजल योजनाओं के विकास, नई शिक्षण संस्थाओं की स्थापना, सर्वाधिक डिग्री कॉलेज का खुलना, जनता क्लिनिक, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार एवं कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण तथा किसानों और व्यापारियों के लिए योजनाओं सहित सवार्ंगीण विकास के कार्य हुए हैं।

जलदाय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड की चुनौती से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा सफल प्रबंधन किया गया। प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता में 8 से 10 गुना वृद्धि हुई तथा 40 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदकर पूरे राज्य में पहुंचाए गए। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के माध्यम से प्रदेश के गरीब, लघु एवं सीमांत कृषक, खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी जैसे वगोर्ं के मुफ्त चिकित्सा बीमा के निर्णय को ऎतिहासिक बताया। उन्होंने राज्य सरकार की ऎसी ही कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की बानगी को ‘प्रगति के पथ पर राजस्थान‘ पुस्तक में संजोने के लिए प्रधान सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री आर. के. जैन का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री मुकेश मीना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश को बेहतरीन बजट दिया है। विषम परिस्थितियों के बीच कोविड का शानदार प्रबंधन कर पूरे देश में एक मिसाल कायम की है। सरकार ने मीडिया एवं पत्रकार जगत के हितों के प्रति संवेदनशील रहते हुए वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन में बढ़ोतरी एवं अधिस्वीकरण सहित कोविड के कारण दिवंगत अधिस्वीकृत पत्रकारों के परिवारों 50 लाख की आर्थिक सहायता जैसे कई अहम फैसले लिए हैं।

पत्रिका के प्रधान संपादक श्री आर. के. जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोनाकाल में भी प्रदेश में विकास के पहिए को रुकने नहीं दिया। मौजूदा सरकार के कार्यकाल की ऎसी ही उपलब्धियों को पुस्तिका में जगह दी गई है। राजस्थान समाचार पत्र सम्मेलन के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन शर्मा ने सभी का आभार जताया।

जलदाय मंत्री ने पुस्तिका के प्रकाशन में सहयोग के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सेवानिवृत अधिकारी और वरिष्ठ लेखक श्री देवी सिंह नरूका, प्रिंटोलैंड प्रेस के श्री प्रभुनारायण अग्रवाल और एडवोकेट घनश्याम व्यास के योगदान की सराहना की। 

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एस. के. छाजेड़ भी मौजूद रहे। पुस्तक का सम्पादन श्री संजय जैन द्वारा किया गया है।

No comments