ब्रेकिंग न्‍यूज

श्रम राज्य मंत्री ने की जनसुनवाई


जयपुर, 17 जून। श्रम, राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने गुरूवार को मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जनसुनवाई की।

जनसुनवाई में जिलेभर से परिवेदनाएं लेकर आए लोगों ने श्रम मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने आमजन की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समस्या के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। श्रम राज्य मंत्री ने जनसुनवाई में बहादुरपुर के पट्टी मीरान से आई परमीना की दिव्यांग बेटी महमूदा को पेंशन से जोडने की प्रक्रिया सात दिवस में पूर्ण कराने के निर्देश ग्राम विकास अधिकारी को दिए। साथ ही एक सप्ताह पूर्व आए अंधड से परमीना का कच्चा छप्पर उडने पर उसको मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने की कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।

उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग व पालनहार योजना सेस सभी पात्र व्यक्तियों को जोडना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में सरकार ने जनकल्याण के कार्यों के माध्यम से आमजन को राहत प्रदान की। मुख्यमंत्री श्री गहलोत और राज्य सरकार के सभी मंत्री जन विकास के कार्यों के संबंध में अधिकारियों से समय-समय पर चर्चा कर समीक्षा बैठकें ले रहे हैं। 

उन्होंने लोगों से अपील की है कि अब कोरोना का ग्राफ तेजी से कम हुआ है लेकिन ऎसे में हमें और अधिक सर्तकता बरतकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन व मास्क का नियमित उपयोग करना है।

No comments