आवासन मंडल सामाजिक सरोकार के तहत निःशुल्क वितरित करेगा एक लाख फेस मास्क
- कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचाव के लिए आमजन को निःशुल्क वितरित किए जाएंगे मास्क
- नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री बुधवार को हरी -झंडी दिखाकर रवाना करेंगे मास्क वितरण वैन
- जयपुर में प्रतिदिन वैन का रूट चार्ट निर्धारित कर वितरित किए जाएंगे मास्क
- मास्क वितरण के लिए प्रदेश में अन्य जगह स्थापित किए जाएंगे मास्क वितरण कियोस्क
- गत वर्ष भी मंडल ने निःशुल्क वितरित किए थे एक लाख फेस मास्क
जयपुर, 22 जून। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि आवासन मंडल अपने सामाजिक सरोकार को निभाते हुए कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए आमजन को निःशुल्क फेस मास्क वितरित करेगा। उन्होंने बताया कि नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल बुधवार को प्रातः 10.30 बजे अपने सरकारी निवास से मंडल की मास्क वितरण वैन को हरी -झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
आयुक्त ने बताया कि इस वैन के माध्यम से जयपुर शहर के प्रमुख चौराहो, बाजारों और कच्ची बस्तियों सहित प्रमुख स्थानों पर मास्क वितरित किए जाएंगे। इस वैन का प्रतिदिन रूट चार्ट निर्धारित किया जाएगा। इस रूट चार्ट की जानकारी मंडल के फेसबुक पेज पर उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों में मास्क वितरण के लिए मंडल कार्यालयों में मास्क वितरण के लिए मास्क वितरण कियोस्क स्थापित किए जाएंगे। मंडल द्वारा गत वर्ष भी एक लाख निःशुल्क फेस मास्क का वितरण किया गया था।
No comments