ब्रेकिंग न्‍यूज

श्रम राज्य मंत्री ने अलवर में की जनसुनवाई


जयपुर, 26 जून। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने शनिवार को अलवर में फूलबाग स्थित निवास स्थान पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओं को सुना।

श्रम राज्य मंत्री श्री जूली एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर इनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक प्रकरण को गंभीरतापूर्वक, गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित गति से हल किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाया जाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई एवं तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। ऎसे में हमें और अधिक सतर्कता बरतकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने व मास्क का नियमित उपयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को खत्म करने में टीकाकरण की अहम भूमिका है। इसलिए अपनी बारी आने पर कोविड का टीका अवश्य लगवाएं।

No comments