ऑनलाइन कोरोना पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर एवं मार्च पास्ट कर एनसीसी, एनएसएस स्काउट गाइड की कैडेट्स द्वारा दिया गया जन जागरूकता संदेश
जयपुर, 9 जून। कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने एवं 18 वर्ष व अधिक आयु के लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे डोर टू डोर सर्वे एवं जन जागरूकता कार्यक्रम में बुधवार को जयपुर नगर निगम क्षेत्र के 4 सी बी ई ओ कार्यालय के निर्देशन में कलस्टर प्रभारियों एवं एंटी कोविड टीमों के द्वारा डोर टू डोर सर्वे एवं जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसके अंतर्गत एन.सी.सी, एन.एस.एस., स्काउट एंड गाइड, एस.पी.सी के कैडेट्स द्वारा यूनिफार्म के साथ मार्च पास्ट कर कोविड-19 जागरूकता अभियान व टीकाकरण के महत्व का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया एवं ऑनलाइन कोरोना पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर श्रेष्ठ पोस्टर का प्रदर्शन किया गया।
जयपुर पश्चिम क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र किशनपोल, मालवीय नगर, सिविल लाइंस के अधीन ब्लॉक क्लस्टर प्रभारी एवं उनके अधीन विद्यालयों द्वारा एन.सी.सी, एन.एस.एस., स्काउट गाइड के कैडेट्स द्वारा यूनिफार्म के साथ मार्च पास्ट कर कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत लोगों को सुरक्षित रहने के उपाय बताएं व टीकाकरण का महत्व समझाया गया।
एसीटी टीमों द्वारा बुधवार को सिंधी कैंप, संजय नगर बीड़, अशोक पुरा, सुशीलपुरा, इंडियन पब्लिक स्कूल, बरकत नगर मार्केट, एफ में डोर टू डोर सर्वे कार्य किया गया तथा सार्वजनिक स्थानों क्षेत्रीय बाजारो सड़कों इत्यादि पर भ्रमण करने वाले लोगों को मास्क, साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का उपयोग करने 2 गज की दूरी की पालना करने एवं टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। सांगानेर शहर के परिक्षेत्र में निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज शिक्षा विभाग के अध्यापकों एवं एनसीसी, एन एस एस, स्काउट गाइड,पी एसपीसी के कैडेट्स द्वारा यूनिफार्म के साथ मार्च पास्ट निकालकर आसपास के बाजारों में जाकर कोविड-19 जागरूकता अभियान व टीकाकरण के महत्व का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया तथा नो मास्क नो एंट्री की आमजन से पालना कराया जाना सुनिश्चित किया गया तथा ऑनलाइन कोरोना पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर श्रेष्ठ पोस्टर का प्रदर्शन किया गया।
ब्लॉक सांगानेर शहर के शिक्षकों ने एन.सी.सी, एन.एस.एस ,स्काउट एवं गाइड, एस.पी.सी के कैडेट टीमों का सहयोग लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुरिया, राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर सेक्टर 19, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बंबाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्योपुर के क्षेत्रों में जाकर कोरोना के बचाव के उपायों से आमजन को अवगत कराया गया एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। नोडल के आधीन क्लस्टर विद्यालयो के संस्था प्रधानों व शिक्षकों की टीमें बनाकर वार्ड नंबर 95, 93, 88, 87, 96, 92, 107, 113, 104 में डोर टू डोर सर्वे कर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।
झोटवाड़ा शहर के नगर निगम हेरिटेज व ग्रेटर के आमेर, मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर जोन के विभिन्न विद्यालयों में कोविड जन जागरण एवं वैक्सीनेशन जन जागरण के लिए गतिविधियां आयोजित की गई कलस्टर के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों की सम्मिलित टीमों द्वारा क्लस्टर परिक्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में जाकर आज की थीम के अनुरूप लाउडस्पीकर द्वारा स्थानीय नागरिकों को कोरोना बचाव एवं टीकाकरण का महत्व बताया गया। क्लस्टर प्रभारियों एवं एंटी कोविड टीम द्वारा बुधवार को डोर टू डोर सर्वे में कुल 4447 मकानों के 18273 सदस्यों को जागरूक किया गया।
Post Comment
No comments