ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी : बिजौलिया किसान आंदोलन के प्रणेता विजय सिंह पथिक के नाम पर होगा राजकीय महाविद्यालय बिजौलिया का नाम


जयपुर, 28 जून। भीलवाड़ा जिले के राजकीय महाविद्यालय, बिजौलिया का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी स्व. विजय सिंह पथिक के नाम पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बिजौलिया किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी स्व. विजय सिंह पथिक के नाम पर इस महाविद्यालय का नामकरण करने की मंजूरी दी है। 

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से उत्पीड़न के खिलाफ किसानों को संगठित कर स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले इस वीर सेनानी के त्याग, संघर्ष एवं जीवन आदर्शों से युवा पीढ़ी प्रेरणा ले सकेगी।

No comments