मुख्य सचिव ने की राजीविका और एनयूएलएम के एकीकरण प्रस्ताव पर बैठक
जयपुर, 16 जून। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने बुधवार को यहां सचिवालय में राजीविका परियोजनाए एवं स्वयं सहायता समूह की बैठक ली। बैठक में राजीविका और एनयूएलएम के एकीकरण प्रस्ताव पर चर्चा की। मुख्य सचिव ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को उच्चतर स्तर पर संगठित करने के लिए राज्य स्तर और जिला स्तर पर फेडरेशन का गठन होना चाहिए जो स्वयं सहायता समूहों को मदद कर सकें।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. के के पाठक ने स्वयं सहायता समूहों के लिए एक हेल्पलाइन शुरू करने और विभाग द्वारा एसजीएच के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार का सुझाव दिया।
बैठक में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अभय कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आलोक गुप्ता, वन एंव पर्यावरण विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा, मुख्यमंत्री के प्रमुख शासन सचिव श्री कुलदीप रांका और स्टेट मिशन निदेशक, राजीविका परियोजनाए एवं स्वयं सहायता समूह, निदेशक श्रीमती शुचि त्यागी ने भी अपने सुझाव दिए।
No comments