ब्रेकिंग न्‍यूज

7-आर सम्मेलन का चौथा संस्करण : विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड एवं भारतीय उद्योग परिसंघ का वर्चुअल सम्मेलन


जयपुर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड एवं भारतीय उद्योग परिसंघ के संयुक्त तत्वाधान में वर्चुअल माध्यम से 7-आर सम्मेलन के चौथे संस्करण का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 7 आर यानि Rethink पुनर्विचार करें, Refuse मना करें, Reduce कम करें, Reuse पुनः उपयोग करें, Refurbish नवीनीकरण करें, Recover पुनःप्राप्त करें और Recycle रिसायकल करें पर विशेष तौर पर जोर दिया गया।

सम्मेलन के उद्धाटन सत्र को संबोधित करते हुए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर ने हमे ये बता दिया है कि प्रकृति और पर्यावरण मनुष्य से ज्यादा शक्तिशाली है। श्रीमती गुप्ता ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न उद्योगों से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन हम सब के लिए बड़ी चुनौती है। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में विभिन्न तरह के गैजैट्स के उपयोग से ई-कचरा तेजी से बढ़ रहा है और ई-कचरे के संकलन का प्रतिशत हमारे देश में बहुत ही कम है ऎसे में भारतीय उद्योग परिसंघ को ई-कचरा रिसाइक्लिंग व्यवसाय शुरू करने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। इससे पहले श्रीमती श्रेया गुहा, प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण, राजस्थान सरकार ने जल प्रदुषण, वायु प्रदुषण और जैव अपशिष्ट के प्रबंधन के बारे में सम्मलेन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पहली बार ये सम्मलेन वर्चुअल माध्यम से हो रहा है।

सम्मेलन में वर्तमान नीति परिप्रेक्ष्य, पर्यावरण प्रबंधन पर नियामक परिदृश्य और उद्योगों के लिए व्यवसाय करने में आसानी सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी। उद्योगों द्वारा नीतिगत ढांचा और कार्यान्वयन, एनजीटी की भूमिका और उसके दिशा-निर्देश, पर्यावरण अनुपालन, पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली और उद्योग द्वारा उठाए गए कदम, ग्रीनको रेटिंग के माध्यम से हरित उद्योगों को सुविधा प्रदान करना, नेट जीरो बिल्डिंग, सतत जल प्रबंधन और जैव विविधता और भूमि उपचार जैसे विषयों पर भी सम्मलेन में विशेषज्ञों ने विचार व्यक्त किए। 

सम्मेलन में श्री अरुण मिश्रा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, श्री माधवकृष्ण सिंघानिया, उपाध्यक्ष-दिल्ली राज्य परिषद, श्री संजय साबू, अध्यक्ष, भारतीय उद्योग परिसंघ, श्री प्रदीप भार्गव, अध्यक्ष, सीआईआई ग्रीनको काउंसिल, श्री गौरव रूंगटा, वाइस चेयरमैन, भारतीय उद्योग परिसंघ और एमडी, मैन स्ट्रक्चरल्स प्राइवेट लिमिटेड, डॉ गोबिंद सागर भारद्वाज, सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, डॉ एस के जैन, क्षेत्रीय निदेशक-पश्चिमी क्षेत्र, केंद्रीय भूजल बोर्ड, श्री आनंद मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष, सीआईआई राजस्थान, डॉ माइकल बकी, काउंसलर, पर्यावरण, भारत में यूरोपीय संघ का प्रतिनिधिमंडल, श्री के एस वेंकटगिरी, कार्यकारी निदेशक, सीआईआई, श्री अभिनव बंथिया, निदेशक, मनु यंत्रालय प्राइवेट लिमिटेड, डॉ विजय सिंघल, मुख्य पर्यावरण अभियंता, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्री सुनील खुराना, कार्यकारी उपाध्यक्ष - संचालन, जेसीबी इंडिया लिमिटेड, श्री बी एस यादव, प्रमुख ईएचएस, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, श्री प्रियेश भट्टी, निदेशक, जीईपीआईएल, श्री मनीष कुमार गुप्ता, मुख्य कार्यशाला प्रबंधक, कोटा वैगन मरम्मत कार्यशाला, पश्चिम मध्य रेलवे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

No comments