ब्रेकिंग न्‍यूज

मेडिकल कॉलेजों में कोविड रोगियों को उपलब्ध सुविधाओं की ऑडिट के लिए 6 टीमों का गठन


जयपुर, 24 जून। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों की ऑडिट के लिए 6 टीमों का गठन कर दिया है। प्रत्येक टीम में 4 वरिष्ठ चिकित्सक रखे गए हैं। चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया ने बताया कि ये टीमें विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों में जाकर कोविड रोगियों को उपलब्ध सुविधाओं का विश्लेषण और निगरानी करेंगी। इन ऑडिट टीमों का मुख्य कार्यक्षेत्र म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) ऑडिट, प्रेस्क्रीप्शन ऑडिट, आईसीयू ऑडिट, दवा और ऑक्सीजन ऑडिट रहेगा। ये टीमें 25 से 29 जून, 2021 के दौरान मेडिकल कॉलेजों की ऑडिट करेंगी तथा 30 जून, 2021 तक चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने बताया कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर द्वारा अजमेर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को ऑडिट किया जाएगा। इस टीम में डॉ. रमेश चौधरी, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, डॉ. सुजाता अग्रवाल और डॉ. अंजनी शर्मा शामिल हैं। वही एसएमएस मेडिकल कॉलेज को कोटा मेडिकल कॉलेज के डॉ. मीनाक्षी शारदा, डॉ. विजय मीना, डॉ. मनोज सिंघल और डॉ. मोहित अजमेरा की टीम द्वारा ऑडिट किया जाएगा।

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त के मुताबिक राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कोटा की ऑडिट जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर द्वारा की जाएगी। इस टीम में डॉ. वीना माथुर, डॉ. हरीश बड़जात्या, डॉ. जयप्रकाश नारायण और डॉ. योगेश असेरी शामिल हैं। बीकानेर के सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय को जोधपुर के डॉ. संपूर्णानंद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय की टीम ऑडिट करेगी। इस टीम में डॉ. अरविंद कुमार जैन, डॉ. मोहन मकवाना, डॉ. नवीन पालीवाल और डॉ. महेंद्र चौहान शामिल हैं।

वही बीकानेर मेडिकल कॉलेज द्वारा उदयपुर के रवींद्र नाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय को ऑडिट किया जाएगा। इस टीम में डॉ. श्याम लाल मीना, डॉ. मुकेश कुमार बेनीवाल, डॉ. मोहम्मद यूनुस खिलजी और डॉ. विवेक सामोर शामिल हैं। जबकि आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर का ऑडिटर बनाया गया है। इस टीम में डॉ. ललित कुमार रैगर, डॉ. मंजू सिलू, डॉ. बी. एल. मेघवाल और डॉ. बलदेव मीना शामिल हैं। 

उल्लेखनीय है कि कोविड रोगियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की ऑडिट के लिए समय-समय पर केंद्र और राज्य सरकार ने गाइडलाइंस जारी की हैं। इन्ही की पालना में ऑडिट टीमों का गठन किया गया है।

No comments