जिले में कोविड वैक्सीनेशन से शेष रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र के शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए विशेष प्रयास जरूरी - जिला कलक्टर
- कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सुदृढ़ बनाने के दिए निर्देश
जयपुर, 1 जून। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने निर्देश दिए हैं कि विशेष प्रयास कर जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ब्लॉक सीएमएचओ ‘‘डोर टू डोर’’ सर्वे के दौरान वैक्सीनेशन से शेष रहे लोगों की सूचना एकत्र करें और सीएचसी-पीएचसी पर शिविर में उन्हें कोविड का टीका लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएचसी पर स्थापित सभी कोविड कन्सल्टेशन एवं केयर सेंटर्स पर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर सीएचसी को अस्पताल की तरह फंक्शनल करने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री नेहरा ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आरसीएचओ, बीसीएमएचओ एवं अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर यह निर्देश प्रदान किए।
श्री नेहरा ने कहा कि कोविड 19 की दूसरी लहर में संक्रमण में कमी आ रही है इसलिए इस समय वैक्सीनेशन पर अधिक ध्यान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को पहली डोज से वैक्सीनेट करवाने के लिए वैक्सीनेशन साइट्स बढा ली जाएं, क्योंकि इसके बाद दूसरी डोज का समय आने के कारण व्यस्तता बढ जाएगी। इसके लिए विशेष शिविर लगाए जा सकते हैं।
उन्होंने ग्रामीण इलाकों, औद्योगिक क्षेत्रों एवं ऎसे स्थान जहां अभी वैक्सीनेशन कम है वहां एवं ‘‘डोर टू डोर’’ आईएलआई मरीजों का सर्वे कर रही टीमों के जरिए भी वैक्सीनेशन के लिए समझाइश करने के निर्देश दिए। श्री नेहरा ने आरसीएचओ को निर्देश दिए कि वैक्सीन की उपलब्धता होते ही अतिशीघ्र उसका उपयोग कर लिया जाना चाहिए। 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हैं, 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर शिविर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में एक भी डोज वेस्ट नहीं होनी चाहिए। काम लेने के बाद उसका पूरे प्रोटोकॉल से बायो वेस्ट की तरह निस्तारण किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी सीएचसी पर व्यवस्था को इस प्रकार सुदढ़ किया जाए जिससे उसे आवश्यकता होने पर एक चिकित्सालय की तरह काम लिया जा सके। ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेण्डर, बैड, अन्य उपकरण एवं दवाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। सभी उपकरणों का ईउपरकण में इंद्राज एवं स्टॉक एंट्री की जाए। इसी तरह नगरपालिका क्षेत्रों में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट्स की प्रगति पर ध्यान रखें। जहां कहीं जगह उपलब्ध नहीं हैं वहां पुराना अनुपयोगी निर्माण हटाकर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा सकता है।
जिला कलक्टर श्री नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना वर्तमान परिस्थितियों में एक महत्वपूर्ण लोककल्याणकारी स्वास्थ्य योजना है। योजना में शामिल कई अस्पतालों से इसका लाभ नही दिए जाने सम्बन्धी शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होते ही उसी दिन उसका निस्तारण किया जाए। ऎसे सभी अनिस्तारित मामले जिला स्तरीय कमेटी में रखे जाएंगे और उन पर निर्णय किया जाएगा। बैठक में सीएमचएओ प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा, आरसीएचओ श्री प्रवीण झरवाल एवं पुष्पा चौधरी, बीसीएमएचओ एवं पुलिस के प्रतिनिधि शामिल हुए।
No comments