राजस्थान राज्य पशुधन प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुए शिविर में 350 से अधिक लोगों ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन
जयपुर, 9 जून। राजस्थान राज्य पशुधन प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कोरोना वैक्सीन शिविर में बुधवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 350 से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई। पशुपालन विभाग द्वारा अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बड़ी पहल करते हुए यह दूसरा वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया, इससे पूर्व टोंक रोड स्थित पशुधन भवन परिसर में 382 लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी।
शिविर में जामडोली स्थित बी.पी.लैब, पशु पोषाहार संस्थान, आर.एस.एल.एम.टी.आई, कार्यालय संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, पोस्ट ग्रेज्यूट इन्स्टीट्यूट ऑफ वेटेरिनरी साईन्स एण्ड रिसर्च सहित पशुपालन विभाग के जयपुर स्थित अन्य कार्यालयों के अधिकारियों कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कोवैक्सीन टीका लगाया गया।
राजस्थान पशु चिकित्सक संघ की जयपुर इकाई द्वारा आयोजित इस शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए वैक्सीनेशन करवाने वाले सभी लोगों को सैनिटाइजर व रेस्ट रूम आदि की सुविधा भी परिसर में उपलब्ध करवाई गई।
उल्लेखनीय है कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टि से पशुपालन मंत्री श्री लालचन्द कटारिया द्वारा की गई इस पहल पर शासन सचिव पशुपालन विभाग, डा. आरूषी मलिक द्वारा त्वरित गति से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर इसे फलीभूत किया है।
No comments