ब्रेकिंग न्‍यूज

35 विभागों की 171 योजनाएं जन आधार प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी


जयपुर, 22 जून। राज्य सरकार के 30 विभिन्न विभागों की 93 लोक कल्याणकारी योजनाओं को जल्द ही जन आधार प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए अधिसूचना के प्रारूप का अनुमोदन कर दिया है।

राजस्थान जन आधार प्राधिकरण के प्रस्ताव के अनुसार, वर्तमान में राज्य सरकार के 15 विभागों की 78 योजनाएं जन आधार प्लेटफॉर्म से जोड़ी जा चुकी हैं। अब 30 विभागों की 93 अन्य योजनाओं को भी इस प्लेटफॉर्म से जोड़े जाने के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार जन आधार से जुड़ने वाली योजनाओं की संख्या 171 हो जाएगी, जो 35 विभिन्न विभागों से संबंधित हैं। 

श्री गहलोत द्वारा स्वीकृत अधिसूचना के जारी होने के बाद, राज्य सरकार की इन योजनाओं के लाभों का वितरण अथवा प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण की सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्राप्त हो सकेंगी। इससे इन सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आएगी तथा आमजन को त्वरित गति से योजनाओं के लाभ प्राप्त हो सकेंगे।

No comments