ब्रेकिंग न्‍यूज

सांख्यिकी दिवस पर 29 जून को ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन होगा


जयपुर, 26 जून। प्रो. पीसी महालनोबिस के जन्म दिवस के अवसर पर 15वां सांख्यिकी दिवस प्रदेश में 29 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से Achieving SDG-2 Challenge and way forward in reference of covid-19 Pandemic” विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित कर मनाया जाएगा।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक डॉ. ओपी बैरवा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यालय के अधिकारियों, विषय विशेषज्ञों तथा जिलों के द्वारा विभिन्न विषयों एवं इस वर्ष की थीम पर प्रजेंटेशन किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान सांख्यिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कार्मिकों को राज्य स्तरीय प्रो. पीसी महालनोबिस अवार्ड वर्ष 2020-21 प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यशाला में जन-आधार योजना के पोस्टर की लॉन्चिंग, पहचान पोर्टल पर आमजन को पुराने प्रमाण पत्रों के डिजिटलीकरण की सेवा का लोकार्पण किया जायेगा। साथ ही विभाग के महत्वपूर्ण वार्षिक प्रकाशन “Statistical Year Book-2020 व Statistical System in Rajasthan” भी आमजन के उपयोग के लिये जारी किये जायेंगे। 

डॉ. बैरवा ने बताया कि कार्यशाला में राज्य के जिला एवं ब्लॉक स्तर के सांख्यिकी कार्मिक, विषय विशेषज्ञ, वरिष्ठ अधिकारी आदि सहभागिता करेंगे। जयपुर स्थित सांख्यिकी कार्मिक व अन्य विभागों के अधिकारी विभिन्न कार्यालयों में स्थापित वीसी स्टूडियो यथा सचिवालय, योजना भवन, शिक्षा संकुल, अम्बेडकर भवन, परिवहन भवन, जिला कलेक्ट्रेट, भामाशाह टेक्नो हब, एचसीएम रीपा आदि से कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सभी सम्बन्धित एजेन्सियों को कार्यशाला के दौरान निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल्स की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किये गये हैं।

No comments