समर्थन मूल्य पर चना एवं सरसों की 29 जून तक होगी खरीद, किसान अभी भी पंजीयन कर, उपज का कर सकते है बेचान
जयपुर, 7 जून। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने कहा कि समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की खरीद 29 जून तक जारी रहेगी। जिन किसानों ने उपज बेचान के लिए पंजीयन नहीं कराया है। वे अभी भी पंजीयन करवाकर अपनी उपज का बेचान कर सकते हैं। राज्य में सरसों एवं चना की खरीद 1 अप्रेल से आरंभ की गई थी।
श्री आंजना ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सरसों का समर्थन मूल्य 4650 रु. प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है। राज्य की विभिन्न मण्डियों में सरसों समर्थन मूल्य दर से ऊपर लगभग 7200 रु. प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। राज्य में सरसों के बाजार भाव समर्थन मूल्य दर से अधिक होने के कारण किसानों को सरसों का अधिक लाभकारी मूल्य प्राप्त हो रहा है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि अब तक 80,731 किसानों द्वारा चना विक्रय हेतु पंजीयन कराया गया है, जिसमें से 80,719 किसानों को दिनांक आवंटित कर दी गई है इसमें से मात्र 2639 किसानों द्वारा ही 5187 मै.टन चना विक्रय किया गया है, जिसका मुख्य कारण राज्य की विभिन्न मण्डियों में चने के बाजार भाव समर्थन मूल्य दर के आस-पास अथवा उससे अधिक होना है। उन्होंने बताया कि चना बेचान करने वाले 2298 किसानों को 22.86 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
श्री आंजना ने बताया कि एक जनआधार कार्ड पर एक ही पंजीकरण मान्य होगा। उन्होंने बताया कि एक मोबाईल नम्बर पर एक ही पंजीकरण दर्ज करवाया जा सकेगा अर्थात् प्रत्येक पंजीकरण में पृथक-पृथक मोबाइल नम्बर दर्ज होंगे, जिसमें किसान सरसों-चना के पंजीकरण दर्ज करवा सकेगा। उनके द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि ई-मित्र पंजीकरण से संबंधित नियमों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें, संबंधित सभी ई-मित्र जिस क्षेत्र में किसान की कृषि भूमि है उसी तहसील के कार्य क्षेत्र में आने वाले क्रय केन्द्र का चयन कर पंजीकरण कर सकेंगें, यदि कृषक/ई-मित्र द्वारा गलत तहसील भरकर पंजीकरण कराया जाता है तो ऎसे किसानों से जिन्स क्रय करना संभव नहीं होगा। अतः किसान पंजीकरण के समय पूर्ण सावधानी बरतें।
श्री आंजना ने कहा कि ऎसे किसान जिनकों चना विक्रय के लिए दिनांक आवंटित कर दी गई थी, परन्तु वे अपना चना विक्रय नहीं कर पाये है तो ऎसे किसानों के आवेदन प्राप्त होने पर उन्हें पुनः चना तुलाई का अवसर भी दिया जा रहा है। ऎसे किसान जिनकी चना तुलाई की दिनांक निकल गई है, वे संबंधित क्रय केन्द्र पर चना तुलाई के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत कर दे। ऎसे किसानों से राजफैड़ द्वारा नियमानुसार चना क्रय कर लिया जायेगा।
No comments