स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत चतुर्थ चरण में 196 डीपीआर का हुआ अनुमोदन
जयपुर, 17 जून। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (ग्रामीण) की बैठक गुरूवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की डीपीआर (विस्तृत कार्य-योजना) के अनुमोदन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। चतुर्थ चरण के अन्तर्गत 196 राजस्व गांवों में ग्रामीण सहभागी नियोजन (पीआरए) गतिविधि कर ठोस व तरल कचरा प्रबंधन से विस्तृत कार्य-योजना तैयार कर ग्राम सभा के अनुमोदन के बाद ब्लाक स्तरीय स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति से अनुमोदन किया गया।
इन 196 प्राप्त विस्तृत कार्य-योजनाओं का अनुमोदन गुरूवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मेनेजमेन्ट कमेटी द्वारा किया गया। इससे पूर्व स्वच्छ भारत मि6ान (ग्रामीण) के अन्तर्गत अनुमोदित वार्षिक कार्य-योजना अनुसार ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु चिन्हित 850 राजस्व ग्रामों में से प्रथम चरण में 88 डीपीआर व द्वितीय चरण में 265 एवं तृतीय चरण में 210 गांवों का अनुमोदन किया जा चुका है।
श्री नेहरा ने कहा कि गांवों के लोग जागरूक हो इसके लिये जागरूकता कार्यक्रम किया जाए, यह एक ऎसा कार्यक्रम है जिसमें लोगों की सहभागिता आवश्यक है।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments