ब्रेकिंग न्‍यूज

उदयपुर प्रभारी एवं परिवहन मंत्री ने कोविड मरीजों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया, ऑक्सीजन प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन की सराहना


जयपुर, 14 मई। उदयपुर प्रभारी एवं परिवहन मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे। यहां मंत्री खाचरियावास ने जिला परिषद सभागार में कोविड समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान श्री खाचरियावास ने जिला कलक्टर श्री चेतन देवड़ा और एसपी डॉ. राजीव पचार के नेतृत्व में जिले में कोविड प्रबंधन और लॉकडाउन की पालना को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

उदयपुर मॉडल की सराहना

परिवहन मंत्री खाचरियावास ने कहा कि उदयपुर में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए बेहद सुनियोजित और संगठित रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। यहां की जनता जागरूक है और प्रशासन मुस्तैद। कलक्टर चेतन देवड़ा ने कोविड मरीजों के उपचार के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने पीपीटी के माध्यम से मंत्री को जिले में ब्लॉक वाइज कोरोना मरीजों, क्लॉक कॉन्टेक्ट, पॉजिटिविटी रेट, सैम्पलिंग, ऑक्सीजन डिमांड, आदि की से जानकारी दी।

ब्लैक फंगस की जानकारी ली

खाचरियावास ने कहा कि उदयपुर के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता है यह अच्छी बात है। एक भी मरीज इलाज से वंचित नहीं रहना चाहिए। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल और एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. एल. सुमन ने बताया कि इस बार मरीजों को ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत पड़ रही है।

ज्यादातर मरीज घर से ही गंभीर स्थिति में अस्पताल लाए जा रहे हैं। खाचरियावास ने कोविड मरीजों में ब्लैक फंगस के मामलों को लेकर भी जानकारी ली।

मरीजों का बढ़ाया मनोबल

इससे पहले मंत्री खाचरियावास ने ईएसआईसी और एमबी हॉस्पिटल में कोविड वाडोर्ं में जाकर मरीजों का मनोबल बढ़ाया। अस्पताल प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए खाचरियावास ने कहा कि यहां पर मरीजों को मन से मजबूत करने की जरूरत है। अस्पतालों में बहुत अच्छी व्यवस्था है। ऑक्सीजन मैनेजमेंट के लिए मैं आपको सैल्यूट करता हूं। यह वक्त दुबारा नहीं आएगा, लेकिन हमारा काम याद रखा जाएगा।

राजस्थान एक परिवार, सीएम हमारे रोल मॉडल

उदयपुर जिला परिषद सभागार में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा कि पूरा राजस्थान एक परिवार है और सीएम अशोक गहलोत हमारे रोल मॉडल हैं। खुद कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद सीएम 18-18 घंटे काम कर रहे हैं। कोरेाना से जंग जीतना तय है। ईद, आखातीज और परशुराम जयंती की बधाई देते हुए खाचरियावास ने कहा कि परमपिता ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे। जिसका मन मजबूत हो, इरादे नेक हो, उसे कोई नहीं हरा सकता।

इंदिरा रसोई पहुंचे

जिला परिषद सभागार से मंत्री श्री खाचरियावास सज्जननगर स्थित इंदिरा रसोईघर पहुंचे। यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रसोईघर में साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को देखकर मंत्री ने संतोष जाहिर किया। खाचरियावास ने कहा कि आज के दौर में जो गरीबों और वंचितों की सेवा कर रहा है, वो एक तरह से ईश्वर की सेवा कर रहा है। हर आदमी आज जरूरतमंद है।

No comments