सवाई माधोपुर जिले की उप तहसील मित्रपुरा को तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी
जयपुर, 30 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सवाई माधोपुर जिले की मित्रपुरा उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है।
नव क्रमोन्नत तहसील मित्रपुरा में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 11 पटवार मण्डल एवं 43 राजस्व ग्राम सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निष्पादन में आसानी होगी।
श्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान प्रदेश में विभिन्न नए तहसील एवं उप तहसील कार्यालय खोलने तथा उप तहसील क्रमोन्नत करने की घोषणाएं की थी। इन घोषणाओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने सवाईमाधोपुर जिले के लिए यह स्वीकृति दी है।
No comments