राजस्थान पूरे देश में पहला मॉडल है जहां कोरोना के रोकथाम के लिए बेहतर प्रबंधन किए गए हैं - प्रभारी मंत्री, सीकर
सीकर जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा
जयपुर,14 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि राजस्थान प्रदेश पूरे देश में पहला मॉडल है जहां कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बेहत्तर प्रबंधन किए गए है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले में कोविड-19 महामारी की बढ़ती गति से दो कदम आगे बढ़कर संक्रमण रोकने के लिए तथा समुचित इलाज की तैयारी सुनिश्चित करें।
डॉ. गर्ग शुक्रवार को विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीकर जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन कोरोना प्रबंधन के लिए अधिकाधिक संसाधन जुटाएं। किसी भी स्तर पर कोई भी कमी नहीं रहें। हमारे लिए हर व्यक्ति की जान कीमती है। उन्होंने कहा कि सभी जिला कलेक्टरों को कोविड़ केयर सेंटर और क्वारेंटाईन केन्द्रों के संचालन के लिए एसडीआरएफ फंड का उपयोग करने के लिए अधिकृत कर दिया गया है। साथ ही स्थानीय स्तर पर चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद के लिए आरटीपीपीएक्ट के नियमों में शिथिलता देते हुए आवश्यकतानुसार बिना निविदा के खरीद प्रकिया अपनाने के लिए भी निर्देश दिए गए है।
प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि सीकर जिला अन्य कई जिलों से बेहतर स्थिति में है लेकिन आने वाले समय में हमें अभी से मेनेजमेंट सिस्टम को और मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि सीएचसी, पीएचसी, चिकित्सा संस्थानों को सुदृढ बनाये जाने की कार्य योजना तैयार करें ताकि जिला अस्पताल पर अधिक भार नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर भी ऑक्सीजन जनरेट प्लांट विकसित होने से काफी मदद मिलेगी।
प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि जिले में सांवली डेडिकेटेड अस्पताल में सफाई कर्मियों, ट्रोली मेन, वार्ड बॉय, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ की कांटेक्ट बेस पर पर नियुक्ति की जाए तथा जिले मं् मेडिकल सर्वे कराया जाकर मेडिकल किट ग्रामीण स्तर तक वितरित किए जाए। उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर में नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी वार्डवाईज व बेड वाईज लगाई जाए ताकि रोगी का सुचारू रूप से इलाज हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि नीजि अस्पतालों , ऑक्सीजन वितरण, कंस्ट्रेटर , ऑक्सीजन रेगुलेटर की व्यवस्था के लिए एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। उन्होंने सीएमएचओं को निर्देशित किया कि जिले के लिए रेमडिसिविर इंजेक्शन, आक्सीजन सिलेण्डर एवं अन्य संसाधनों का मांग पत्र राज्य सरकार को भिजवाया जाए ताकि उनकी उपलब्धता करवाई जा सके।
सीकर प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग ने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिए कि सांवली कोविड अस्पताल में सीटी स्केन मशीन की व्यवस्था करने के लिए निजी फर्म को अधीकृत कराने के लिए मेडिकल रिलीफ सोसायटी से प्रस्ताव लेकर कार्यादेश जारी करावें तथा मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर जांच के लिए सीबीसी, री-डायमर मशीन एसडीआरएफ अथवा डीएमएफटी से क्रय करने की कार्यवाही करे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की मांग पर 400 रेमडिसिविर इंजेक्शन दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की।
शिक्षा,पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रभारी मंत्री गर्ग से सीकर जिले में जो नये कोविड सेंटर शुरू हुये है उनमें आक्सोमीटर, कंसीट्रेटर आक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था केन्द्रीकृत प्रणाली से किए जाने, निजी अस्पतालों में भर्ती रोगियों के उपचार के लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर मोनटरिंग किए जाने की बात कही। प्रभारी सचिव दिनेश कुमार भी विडियों कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहें।
सीकर विधायक श्री राजेन्द्र पारीक ने कहा कि सीएचसी , पीएचसी में रेमडिसिविर, फेलवफ्यू टेबलेट की उपलब्धता रखे जाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाईल वेन से सैम्पलिंग, ट्रेसिंग करवाने के साथ ही मेडिकल किट घर-घर तत्परता के साथ वितरण कराना सुनिश्चित करें।
नीमकाथाना विधायक श्री सुरेश मोदी ने नीमकाथाना जिला अस्पताल में टीकाकरण की दूसरी डोज दिए जाने के लिए सप्लाई बढ़ाई जाने तथा दूसरी डोज लगवाने के लिए टीकाकरण की सप्लाई बढाई जाने की मांग की । फतेहपुर विधायक श्री हाकम अली ने फतेहपुर कोविड सेंटर में ऑक्सीजन सिलेण्डर, दवाओं की नियमित रूप से उपलब्धता रखे जाने की मांग की।
इस दौरान सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने प्रभारी मंत्री को कोरोना के संबंध में जिले में अब तक की गई व्यवस्थाओं, गतिविधियों तथा आगामी कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जिले में टीकाकरण, आक्सीजन सिलेण्डर, कंस्ट्रेक्टर, आईसीयू बैड, ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के संबंध में अवगत करवाया। सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि जन अनुशासन पखवाड़ा, रेड अलर्ट पखवाडे तथ कानून व्यवस्था की जिले में सख्त पालना की जा रही है।
आक्सीजन प्लांट के लिए 5 लाख रूपये का दिया सहयोग
शिक्षाविद श्री रतन सिंह गोठडा ने आक्सीजन प्लांट के लिए शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा को 5 लाख रूपये का चैक सौंपा। कोविड महामारी के कारण लोकडाउन होने के कारण ग्राम गोठडा भूकरान में शिक्षाविद एवं ग्राम विकास समिति गोठडा भूकरान के अध्यक्ष श्री रतन सिंह गोठडा की अध्यक्ष्ता में बैठक कर किसी भी व्यक्ति को अनाज के कारण भूख से नहीं मरने देने का संकल्प लेकर एक योजना जन कल्याण अनाज वितरण केन्द्र गोठड़ा भूकरान में शुरू की जा चुकी है।
No comments