ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर मशीनें मिली, अब पोकरण में मिलेगा गंभीर मरीजों को इलाज - अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
जयपुर, 13 मई। कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज की व्यवस्था अब जैसलमेर जिले के पोकरण उप जिला अस्पताल में शुरूकर दी है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद के आग्रह पर भामाशाहों ने ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर मशीनें भेंट की हैं। रिज़वान फाउंडेशन की ओर से 3 एवं हाजी गाजी- फतेह मोहम्मद ऑटोमोबाइल की ओर से 3 ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर मशीन भेंट की गई है। इससे अब पोकरण उप जिला अस्पताल में कोरोना के गंभीर मरीजों को इलाज मिल सकेगा।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा कि उनकी मंशा है कि प्रत्येक सीएचसी स्तर पर कोरोना के मरीजों के इलाज की व्यवस्था हो ताकि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को समय पर एवं निकटम इलाज मिल सके। इससे मरीजों के साथ उनके परिजनों को जिला अस्पताल तक का सफर नहीं करना पड़े। वहां भी मरीजों का भार कम होगा। ऎसे में सब जगह पर्याप्त मात्रा बेड, ऑक्सीजन मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भामाशाहों द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के कार्य मानव सेवा के लिए वरदान साबित होंगे। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना में स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार के लिए सहयोग करने की अपील की। उन्होंने 6 ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर मशीनें भेंट कर तथा एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बीसीएमओ डॉलोंग मोहम्मद राजड़ सहित अन्य अधिकारी मौजदू रहे।
रिजवान फाउंडेशन कर रहा है कोरोना के विकट हालातों में सहयोग
जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद सागरमल गोपा स्कूल प्रांगण में एक सौ बेड के कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है। उसकी व्यवस्था रिजवान फाउंडेशन की ओर से गई है। अब फिर उप जिला अस्पताल में कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर मशीन भेंट की गई। यहां हाजी गाजी फतेह मोहम्मद ऑटोमोबाइल की ओर से भी 3 ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर मशीन कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के निवास स्थान पोकरण पर स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द की गई।
दो एंबुलेंस जनसुविधा के लिए सुपुर्द
सौर ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रही कम्पनियों की ओर से दो एंबुलेंस मरीजों को लाने ले जाने के लिए भेंट की गई। कैबिनेट मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को पोकरण में हरी झंडी दिखाकर दो एंबुलेंस रवाना की। उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थितियों में यह एंबुलेंस मानव जीवन बचाने में बड़ी उपयोगी साबित होंगी।
No comments