ब्रेकिंग न्‍यूज

वेदांता समूह की ओर से ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर वितरण कार्यक्रम : जीवन बचाने की चुनौती में हर वर्ग भागीदार बने - मुख्यमंत्री


कोविड के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में होगी उद्योगों की बड़ी भूमिका

जयपुर, 24 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के सामने इस समय कोरोना से लोगों के जीवन को बचाने की गम्भीर चुनौती है। इस विषम परिस्थिति में सरकार को निजी संस्थाओं, उद्योगों सहित समाज के हर वर्ग का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने आहवान किया कि प्रत्येक सक्षम व्यक्ति और संस्था मानव जीवन को बचाने की इस मुहिम में भागीदार बने।

श्री गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वेदांता समूह की कम्पनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा प्रदेश के 5 जिलों में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर वितरण के लिए आयोजित वर्चुअल समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा देश कोविड-19 की दूसरी लहर से उपजे अभूतपूर्व संकट से जूझ रहा है। राजस्थान में हमारी सरकार प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा में जुटी है। पिछले दिनों मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करना एक बड़ी चुनौती बन गई। एकाएक उत्पन्न हुई इस जरूरत को पूरा करने तथा भविष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए टीम राजस्थान ने योजनाबद्ध तरीके से प्रयास किए हैं और इस काम में हमें प्रवासी राजस्थानियों, स्थानीय भामाशाहों और उद्योगों से भरपूर सहयोग मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के जंग के लिए डोर-टू-डोर सर्वे के साथ ही सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में राज्य सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों, जिला अस्पतालों के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्राें में आईसीयू एवं ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। मानव संसाधन की कमी को पूरा करने के लिए लगभग 8000 सीएचओ की भर्ती की गई है और जल्द ही 1000 चिकित्सकों तथा 25 हजार नर्सिंग स्टाफ की अस्थाई आधार पर सेवाएं लेने जा रहे हैं।

श्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान वैक्सीनेशन के काम में देश के अग्रणी राज्यों में है और हमारे स्वास्थ्य विभाग ने तेज गति से टीकाकरण की क्षमता हासिल कर ली है। लेकिन इन दिनों वैक्सीन की देशव्यापी कमी है। केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से 45 वर्ष की युवा आबादी के लिए वैक्सीन की जिम्मेदारी राज्यों पर छोड़ दी है। ऎसे में राजस्थान को वैक्सीन उपलब्ध कराने के काम में वेदांता समूह सहयोग करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से निपटने के बाद भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती रहेगी, जिसमें वेदांता जैसे औद्योगिक समूह अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने प्रदेश में ऑक्सीजन के उत्पादन एवं इसकी आपूर्ति, कोविड उपचार, सेनेटाइजेशन तथा मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने आदि में सहयोग के लिए वेदांता समूह के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब कभी भी आवश्यकता हुई है, उनके ग्रुप ने हमेशा आगे बढ़कर मदद की है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि वेदान्ता समूह ने अपनी औद्योगिक उपस्थिति वाले इलाकों में कोरोना से मुकाबले में जो सहयोग किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद प्रदेश के खनिज सेक्टर के विकास में और अधिक भागीदारी निभाते हुए वेदान्ता समूह को बड़ी संख्या में लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आगे आना चाहिए।

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि कोरोना से मुकाबले में राज्य सरकार को विभिन्न क्षेत्रों से लगातार सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान ने कोरोना की पहली लहर का जिस सफलता से सामना किया, आगे भी उसी कुशलता से इस जंग में जीत हासिल करेंगे। इस काम में सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से उद्योग भी जुड़ेंगे तो राज्य सरकार को बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी।

वेदांता समूह के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लोगों को बचाने के काम में सरकारों की मदद करना औद्योगिक समूहों की भी जिम्मेदारी है। हमारा समूह ऎसे समय में आगे बढ़कर मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहा है। हमने राजस्थान सरकार को ऑक्सीजन की पूर्ति में तकनीकी सहयोग के साथ-साथ मेडिकल ऑक्सीजन तथा उपकरण उपलब्ध कराए हैं। आने वाले दिनों में वेदांता समूह युवा आबादी के टीकाकरण के काम में भी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि कोविड संक्रमित होने के बावजूद मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत लगातार कोरोना प्रबंधन में जुटे रहे जो उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। उनका यह समर्पण भाव हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजस्थानी को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच देने की श्री गहलोत की यह महत्वाकांक्षी योजना अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय बन सकती है।

मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोविड की संभावित तीसरी लहर से प्रभावी रूप से निपटने के लिए ब्लू पिं्रट तैयार करने की दिशा में काम करना प्रारंभ कर दिया है।

अति. मुख्य सचिव खान एवं पैट्रोलियम विभाग श्री सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 50 हजार कॉन्सनट्रेटर की खरीद के लिए कार्यादेश जारी किए गए हैं। इसमें से 10 हजार कॉन्सनट्रेटर प्राप्त भी हो गए हैं। विभिन्न संस्थाओं, संगठनों, प्रवासियों, उद्योगों से भी कॉन्सनट्रेटर, चिकित्सा उपकरण आदि में सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक राज्य सरकार को 500 कॉन्सनट्रेटर उपलब्ध कराएगी, जिसमें से 200 उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और अजमेर जिलों में आज उपलब्ध कराए गए हैं।

कार्यक्रम में वेदांता समूह के सीईओ श्री सुनील दुग्गल और हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ श्री अरूण मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव वित्त श्री अखिल अरोरा, उद्योग सचिव श्री आशुतोष एटी, संबंधित जिलों के कलेक्टर, उद्योग तथा स्वास्थ्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

No comments