मुख्य सचिव ने किया राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर, बीलवा में स्थापित कोविड केयर सेंटर का दौरा
जयपुर, 13 मई। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने चिकित्सा सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन, जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल, जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा, जेडीए सचिव श्री हृदेश शर्मा के साथ गुरूवार को राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर, बीलवा, टोंक रोड में स्थापित कोविड केयर सेंटर का दौरा कर कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार, ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाओं की आपूर्ति के सम्बन्ध में जानकारी ली।
मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर, टोंक रोड में स्थापित कोविड केयर सेंटर पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होने जेडीए द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, उन्होंने कंट्रोल रूम में जेडीए अधिकारियों द्वारा कोविड केयर सेंटर पर भर्ती मरीजों से लिए गए फीडबैक के आधार पर सेंटर की व्यवस्थाओं में सुधार कार्य की सराहना करते हुए उपस्थित आला अधिकारियों को अन्य अस्पतालों में भी इस तरह फीडबैक प्रक्रियां शुरु किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सेंटर पर विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों को किए जा रहे उपचार की बारीकी से जानकारी ली। जेडीसी श्री गौरव गोयल एवं कोविड केयर सेंटर के प्रभारी अधिकारी ने उन्हें सेंटर में उपचाररत मरीजों की संख्या एवं उनके उपचार की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। यहां उन्होने कुछ मरीजों एवं उनके परिजनों से व्यक्तिशरू बातचीत कर व्यवस्थाओं एवं किए जा रहे इलाज की जानकारी भी ली।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सेंटर पर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए जाएंगे , जिससे सेंटर पर कोविड से प्रभावित मरीजों का अधिक से अधिक संख्या में इलाज संभव हो सकेगा। राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित कोविड केयर सेंटर पर जयपुर के आसपास ही नही सम्पूर्ण राजस्थान एवं आसपास के राज्यो से इलाज लेने मरीज आ रहे है, जो कि एक सराहनीय प्रयास है।
कोविड मरीज एवम उनके परिजन स्थपित किए गए हेल्प डेस्क फोन नंबर 7023557768 एवं कंट्रोल रूम फोन नंबर 7568652770 पर कॉल कर पूरी कन्फर्मेशन के पश्चात् ही सेंटर पर आना सुनिश्चित करें। सेंटर पर एडमिशन तीन पैरामीटर्स के आधार पर लिए जायेंगे - मरीज की RT PCR POSITIVE हो या नेगेटिव हो, दोनो परिस्थियों में ऑक्सीजन लेवल 88-93 होना चाहिए तथा उसका HRCT (CT स्कोर) 13 से कम हो।
कोविड केयर सेंटर पर समस्त चिकित्सा सेवाएं चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी, विभाग द्वारा चिकित्सक दलों का गठन, पर्याप्त संख्या में चिकित्सों, नसिर्ंग स्टाफ एवं अन्य स्टाफ को नियुक्त किया गया है।
No comments