ब्रेकिंग न्‍यूज

लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन परिवहन के लिए टैंकर सप्लायर्स से मांगे प्रस्ताव : परिवहन आयुक्त ने प्रक्रिया व दरों के अनुमोदन के लिए विभागीय समिति की गठित


आपूर्तिकर्ता अपने प्रस्ताव transport@rajasthan.gov.in और Whatsapp No. 982918000 पर करें प्रस्तुत

जयपुर, 2 मई। राजस्थान में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए टैंकर सप्लायर्स परिवहन विभाग की ईमेल transport@rajasthan.gov.in पर अथवा वॉट्सऎप नंबर 9829180005 पर अपने प्रस्ताव तत्काल भिजवायें।

परिवहन आयुक्त श्री महेंद्र सोनी ने रविवार को एक आदेश जारी कर टैंकर सप्लायर्स से प्राप्त प्रस्तावों के लिए विभागीय समिति का गठन किया हैं। यह समिति प्रति टैंकर प्रति किलोमीटर युक्तियुक्त दरों का निर्धारण कर, दरें अनुमोदित करते हुए टैंकर प्रदायकर्ता फर्म को लैटर ऑफ एक्सेप्टेन्स (स्वीकृति पत्र) जारी करेगीं।

परिवहन आयुक्त ने बताया कि यह कमेटी रोगियों की जान बचाने की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए प्राप्त प्रस्ताव पर उसी दिन विचार कर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करेंगी।

इस कमेटी में प्रादेशिक परिवहन आयुक्त जयपुर श्री राकेश शर्मा ( 9829180005 ) संयोजक है। वहीं, वित्तीय सलाहकार श्री आदित्य पारीक, संयक्त परिवहन आयुक्त श्री विनोद कुमार, संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री भंवरलाल, जिला परिवहन अधिकारी प्रर्वतन जयपुर श्री आर.के.चौधरी, उप वित्तीय सलाहकार श्री मनोज गर्वा (सदस्य सचिव) शामिल हैं।

श्री सोनी ने बताया कि कोविड-19 के बढते संक्रमण को देखते हुए ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था अनवरत बनाए रखने के लिए, राज्य को लिक्विड ऑक्सीजन परिवहन टैंकर की अति आवश्यकता है। देश के विभिन्न राज्यों में स्थित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों, टैंकर आपूर्तिकर्ताओं या अन्य संस्थाएं, जो लिक्विड ऑक्सीजन परिवहन के लिए टैंकर किराये पर उपलब्ध करा सकती है, वे अपने प्रस्ताव तुरंत भिजवाएं।

परिवहन आयुक्त ने बताया कि देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली और टैंकर रखने वाली संभावित संस्थाओं को इस आदेश की प्रति भिजवाई गयी हैं।

No comments