हमें राजस्थान को बचाना है, खुद को बचाना है, परिवार को बचाना है - मुख्यमंत्री
जयपुर, 1 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा
है कि हमें राजस्थान को बचाना है, खुद को बचाना है, परिवार को बचाना है। मैं कहना चाहूंगा
आपको कि आपके पास ही इलाज है...और सरकारी इलाज में कोई कमी नहीं आने
देंगे चाहे उसमें पूरा बजट मैं झोंक दूं, वो मुझे मंजूर होगा, परंतु सरकार के कामों से या व्यवस्था से
किसी की जान जाए ये मुझे सहन नहीं होगा।
मुख्यमंत्री महोदय
का वीडियो संदेश निम्नानुसार है :-
No comments