ब्रेकिंग न्‍यूज

प्रभातफेरी और घर-घर सर्वे के माध्यम से दिया कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने का संदेश


- पार्कों में भ्रमण करने वालों को बताए मास्क के लाभ

- जिला प्रशासन जयपुर की ओर से कोरोना जागरूकता का अभियान जारी

जयपुर, 27 मई। कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने एवं पात्र लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे ‘‘डोर टू डोर सर्वे’’ एवं जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को 56 कलस्टर प्रभारियों एवं 461 एंटी कोविड टीमों ने प्रभात फेरी निकाली एवं प्रातः शहर के विभिन्न पार्कों में भ्रमण करने आने वाले लोगों को मास्क एवं टीकाकरण का महत्व बताया। इसमें नगर निगम एवं अन्य स्वयं सहायता समूहों की टीमों का भी सहयोग लिया गया।

सांगानेर परिक्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुरिया, राजकीय माध्यमिक विद्यालयप्रताप नगर सेक्टर 19, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बम्बाला के निकट क्षेत्रों में कोरोना के प्रति सजग रहने के लिए आमजन से अपील की गई एवं ब्लॉक में प्रभातफेरी निकाली गई। विभिन्न पार्कों में बिना मास्क भ्रमण करने वालों को मास्क वितरण कर कोविड-19 से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गैटोर के प्रधानाचार्य श्री करतार सिंह ढाका एवं नोडल क्लस्टर विद्यालय की एसीटी टीमों ने करीब एक दर्जन वार्डों में जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की।

जयपुर पूर्व परिक्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र आदर्श नगर, हवा महल एवं मालवीय नगर के अंतर्गत एमएनआईटी कच्ची बस्ती, झालाना कच्ची बस्ती, महल कुंडा बस्ती, जवाहर नगर क्षेत्र में सिंधी कॉलोनी, सहित एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों, कच्ची बस्तियों एवं विद्यालय परिक्षेत्रों के सभी क्लस्टर विद्यालयों के अध्यापकों व एसीटी टीमों के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया गया। सभी परिवार जनों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने एवं अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर ही बाहर जाने, सामजिक दूरी, सेनेटाइजर एवं साबुन के उपयोग के सम्बन्ध में समझाइश की गई।

प्रभात फेरी का आयोजन कर सार्वजनिक क्षेत्रों एवं पार्कों में लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया। जयपुर पश्चिम क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र किशनपोल, मालवीय नगर, सिविल लाइंस के अधीन ब्लॉक क्लस्टर प्रभारी एवं उनके अधीन विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी एवं पार्कों में भ्रमण करने वाले लोगों को कोविड-19 के प्रति सजगता एवं टीकाकरण का महत्व बताया गया।

एसीटी टीमों द्वारा बनीपार्क, बरकत नगर, बजाज नगर कच्ची बस्ती, बापू नगर, चांदपोल बाजार, दोनों चौपड़, गोनेर, आमेर, मुरलीपुरा, हीरापुरा, खातीपुरा, सिरसी क्षेत्र सहित 5 दर्जन से अधिक क्षेत्रों में घर-घर सर्वे, प्रभातफेरियों और प्रातः भ्रमण करने वाले लोगों की समझाइश के माध्यम से कोरेाना से बचाव का संदेश दिया गया।

No comments