ब्रेकिंग न्‍यूज

ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए 2700 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का कार्यादेश जारी, 3 दिन बाद हो सकेगी आपूर्ति


जयपुर, 1 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए 2700 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का कार्यादेश जारी कर दिया गया है, जिसकी आपूर्ति 3 दिवस पश्चात आरंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 3000 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का कार्यादेश जारी किया जा रहा है।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इससे पहले 2550 ऑक्सीजन रेग्युलेटर्स का कार्यादेश जारी कर दिया गया है, जिसमें से कुल 50 की आपूर्ति हो चुकी है और 600 की आपूर्ति आगामी 3 दिवस में हो जाएगी।

डॉ शर्मा ने कहा कि गत 15 दिवस में किए गए अथक प्रयासों से आज तक 1 लाख से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन किया जा चुका है, जिनमें से सरकारी अस्पतालों में लगभग 63,000 एवं निजी क्षेत्र के अस्पतालों में लगभग 39,000 से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन हुआ है।

उन्होंने कहा कि कोविड इलाज में काम आने वाली अत्यधिक महंगी दवा टोसिलिजुमैब इंजेक्शन की भी सरकारी अस्पतालों में 75 से अधिक एवं निजी क्षेत्र के अस्पतालों में 25 इंजेक्शन की प्राप्ति हो चुकी है।

No comments