श्रम राज्य मंत्री ने विधायक कोष से चिकित्सालयों के लिए 12 लाख 50 हजार रुपये दिये
जयपुर, 2 मई। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कोरोना के इस मुश्किल समय में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तथा कोरोना रोगियों के इलाज में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से विधायक निधि कोष से चिकित्सकीय उपकरण एवं सीसी टीवी कैमरे खरीदने के लिए 12 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किए हैं।
श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में भर्ती कोविड रोगियों के परिजनों को इलाज की जानकारी एवं उनकी शंकाओं को दूर करने के उद्देश्य से राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय अलवर में 2.50 लाख रूपये व अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर, अकबरपुर एवं मालाखेडा में 1.50 लाख रूपये की राशि से सीसी टीवी कैमरे खरीदने के लिए राशि स्वीकृत की गई है जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्यामगंगा एवं चांदोली में 8 लाख 50 हजार रूपये के आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए राशि स्वीकृत की गई है।
No comments