राजस्व अधिकारी लम्बित मामलों का त्वरित गति से करे निस्तारण - जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
जयपुर, 9 अप्रेल। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों, एसडीएम, तहसीलदारों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
दो घण्टे से भी अधिक चली इस बैठक में 141 स्लाइड्स के माध्यम से संस्थापन शाखा, राजस्व शाखा, वसूली शखा, भू-अभिलेख शाखा समेत 14 शाखाओं में लम्बित प्रकरणों सहित वैक्सीनेषन के लक्ष्य हासिल करने, माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने, ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना‘ पंजीकरण अभियान के तहत अधिक से अधिक रजिस्ट्रेषन करवाने, जल जीवन मिषन के तहत विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नल कनेक्षन की प्रगति रिपोर्ट, ग्रर्मियों को देखते हुये पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से करने के निर्देश प्रदान किये।
श्री नेहरा ने बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को सम्बोधित करते हुये कहा कि लम्बित मामलों को प्राथमिकता से लेकर शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने 1 साल से पुराने लम्बित मामलों का निस्तारण आगामी एक माह में किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में संस्थापन शाखा में बकाया प्राथमिक जांचों, राजस्व शाखा के राजकीय भवनों के लम्बित भूमि आवंटन प्रकरण, राजकीय भवनों के अलोटमेन्ट के प्रस्ताव भिजवाने, वाणिज्यिक, शैक्षणिक, संस्थानिक प्रयोजनार्थ, सम्परिवर्तन हेतु लम्बित प्रकरणों, राजस्व शाखा में उपखण्ड, तहसील स्तर पर बकाया लीज प्रकरणों पर संबंधित उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों से चर्चा कर लम्बित मामलों को त्वरित रूप निस्तारित कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को भी शीघ्रता से निपटाने के निर्देष दिये। बैठक में जिला कलक्टर श्री नेहरा ने कहा कि कोविड-19 से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है, इसलिए लक्षित समूहों को वैक्सीनेशन लगावाने के लिये प्रेरित करें एवं वैक्सीनेशन में वृद्धि लाए। सार्वजनिक स्थानों पर राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाये एवं जहा कही भी गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही है वहा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना‘ एक महत्वपूर्ण योजना है इसके लिये कार्य-योजना बनाकर कार्य करे तथा समय-समय पर माॅनिटरिंग भी करें जहा कही भी , माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की आवष्यकता है वहा, माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
श्री नेहरा ने कहा कि आगामी दिनों में मेले व त्यौहार है इसलिए सख्ती व समझाइश के साथ राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाये जाना सुनिश्चित करे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री जगजीत सिंह मोंगा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री राजेन्द्र सिंह कविया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्री राजीव कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री शंकर लाल सैनी सहित विभिन्न उपखण्डों के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार उपस्थित रहे।
No comments