ब्रेकिंग न्‍यूज

कोविड से लड़ने में युवा स्वयं सेवको कि भूमिका महत्वपूर्ण


जयपुर 23 अप्रेल। कोविड में हाल ही में वृद्धि के मद्देनजर नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़े पश्चिमी क्षेत्र के पांच राज्यों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों, जिला युवा अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर आमुखीकरण कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन शुक्रवार को किया गया।

नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पश्चिमी क्षेत्र के पांच राज्यों राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़ के 112 जिलों के करीब पांच सौ युवाओं एवं अधिकारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन के शासीबोर्ड के राष्ट्रीय सदस्य श्री राजेंद्र प्रसाद सैन ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर के बीच तेजी से विकसित हो रहे परिदृश्य को देखते हुए यह आमुखीकरण आवश्यक और महत्वपूर्ण है।

यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने महामारी की स्थिति, राष्ट्रीय स्तर पर और पांच राज्यों में फैली राज्य में महामारी की स्थिति के साथ-साथ समुदायों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण निवारक उपाय बताए। इसके बाद महत्वपूर्ण भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर एक विस्तृत चर्चा की गई, जिससे युवा स्वयंसेवकों को उम्मीद थी कि वे ऐसे अवसरों की ओर बढ़ेंगे, जो समुदायों को सही ज्ञान, परामर्श, सहायता प्रदान कर सकते हैं। टीकाकरण संबंधी सत्यापित जानकारी और संदेश साझा कर सकते हैं जिसमें रोकथाम के तरीके जैसे हाथ धोना, फेस मास्क पहनना और सुरक्षा के लिए लॉकडाउन के सुरक्षित सामाजिक संतुलन, स्वच्छता और पालन को बनाए रखना शामिल है। कोविड के खिलाफ टीकाकरण के लिए सभी पात्र व्यक्तियों को प्रेरित करने में भूमिका और टीकाकरण स्थल पर और इसके बाद अनुवर्ती में आरएच स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का समर्थन भी उल्लिखित किया गया था। समानता, सामाजिक और लिंग आधारित समावेश को सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई।

कार्यक्रम का समापन प्रश्नों और उत्तरों के सत्र के साथ हुआ। वैक्सीन, सुरक्षा, पात्रता और सामान्यता से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे और यूनिसेफ के पैनलिस्ट ने विधिवत जवाब दिया था। आने वाले दिनों में यूनिसेफ और नेहरू युवा केंद्र संगठन की योजना है कि हम समुदायों को संगठित करने के लिए सहयोग करें क्योंकि हम सामूहिक रूप से कोविड19 के खिलाफ काम मजबूती से कर सकेंगे।

यूनिसेफ के राष्ट्रीय केंद्र से डॉ प्रवीण खोबरागड़े, स्वास्थ्य विशेशज्ञ, राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुराग जोशी, यूनिसेफ राजस्थान से मंजरी पंत, कम्युनिकेशन फोर डेवलपमेंट विशेषज्ञ, निजामुद्दीन अहमद यूनिसेफ महाराष्ट्र से सुश्री स्वाति महापात्रा, संचार विशेषज्ञ,गुजरात यूनिसेफ से विजय कंथन, कम्युनिकेशन फोर डेवलपमेंट ने भाग लिया और विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

नेहरू युवा केंद्र संगठन के पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ भुवनेश जैन ने इस अवसर कहा कि युवाओं को निज अनुशासन रखते हुए दूसरों को भी जागरूक करने के कार्यों को बढ़ाना है। मानसिक रूप से परेशान लोगों के लिए सकारात्मक वातावरण बनाना है। नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक पवन अमरावत,राजस्थान,प्रमोद हिंगे महाराष्ट्र एवं गोवा,श्रीकांत पांडे छत्तीसगढ़,मनीषा शाह गुजरात ने भी भाग लिया और अपने अपने राज्यों में जागरूकता और मदद का कार्य प्रोटोकॉल के अनुसार जारी रखने की बात कही।

No comments