ट्यूरिस्ट फैसिलिटी सेन्टर का सही उपयोग हो, प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटक सूचना केन्द्र स्थापित किए जाएं - मुख्य सचिव
जयपुर, 7 अप्रेल। ट्यूरिस्ट फैसिलिटी सेन्टर में पयर्टकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं सहित पर्यटन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करायी जाएं। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने यह निर्देश बुधवार को नगर निगम हैरिटेज की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। उन्होंने चौड़ा रास्ता जयपुर स्थित ट्यूरिस्ट फैसिलिटी सेन्टर के सही उपयोग किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में ने कहा कि प्रमुख पर्यटक स्थलों पर पर्यटक सूचना केन्द्र स्थापित होने चाहिए ताकि आने वाले पर्यटकों को शहर के पर्यटक स्थलों की जानकारी मिलने के साथ वहां पर पहुंचने के मार्ग और साधनों की भी जानकारी प्राप्त हो सके।
मुख्य सचिव श्री आर्य ने स्थानीय किशनपोल बाजार स्थित राजस्थान स्कूल ऑर्ट के हैरिटेज भवन के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि अगली बैठक में इस हैरिटेज भवन के सही उपयोग की प्लानिंग प्रस्तुत की जाये। मुख्य सचिव ने शहर में नाइट ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नाइट बाजार के लिए शहर में स्थान चिन्हित करने के निर्देश भी दिये। श्री आर्य ने हैरिटेज सिटी में चल रहे रेलिंग पर रंग, छोटी एवं बड़ी चौपड़ पर चल रहे सौन्दर्यकरण के कार्योें की जानकारी लेते हुए शहर के बाजारों में अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश भी दिये।
बैठक में स्थानीय विधायक श्री अमीन कागजी ने परकोटा क्षेत्र में हो रहे नवीन निर्माणों पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि इसके लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाये। उन्होंने परकोटे क्षेत्र में सभी स्थानों पर एक जैसी लाइटें लगाने का सुझाव भी दिया।
नगर निगम हैरिटेज आयुक्त श्री लोकबंधु ने बताया कि परकोटा क्षेत्र के बाजारों में एकरूपता लाने के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि यूनेस्को के प्रतिनिधियों के साथ अब तक 5 वर्चुअल वर्कशॉप हो चुकी हैं, और उन्हीं की गाइडलाइन के अनुसार क्षेत्र में विकास एवं सौन्दर्य कार्य किये जा रहे हैं। श्री लोकबन्धु ने कहा कि हैरिटेज सेल द्वारा बाजारों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है तथा हैरिटेज वल्र्ड सिटी के सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है।
बैठक में स्वायत्त शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा भी उपस्थित थे। पर्यटन, यूडीएच एवं जेडीए आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी वेबिनार के माध्यम से जुड़े।
No comments