राजस्व मंत्री ने कोरोना प्रबंधन की समीक्षा की : संक्रमण में बढ़ोतरी के मध्येनजर बड़े कस्बों में अस्पतालों में भी कोविड उपचार की हिदायत, रेमडेसिविर एवं ऑक्सीजन की अनवरत आपूर्ति, पर्याप्त स्टॉक की हिदायत
जयपुर, 26 अप्रेल। राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने सोमवार को बाड़मेर जिला कलक्टर कार्यालय में बैठक लेकर कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे प्रबन्धों की समीक्षा की तथा चिकित्सालयों में ऑक्सीजनयुक्त बेड की संख्या बढाने एवं अन्य आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने आक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिये राज्य सरकार से लिक्विड़ ऑक्सीजन प्राप्त करने के निर्देश दिए ताकि रिफाईनरी मे स्थित प्लान्ट चालू हो सके। साथ ही उन्होने रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आपूर्ति भी बढ़ाने को कहा। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर बायतु, चौहटन, राणीगांव, गुडामालानी, सिणधरी समेत बड़े कस्बों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ही कोरोना के उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होने बाड़मेर जिले में कोरोना की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना की लड़ाई में प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार की सहभागिता अनिवार्य है। उन्होने कहा कि शादियों की सीजन के दौरान कोरोना संक्रमण और ज्यादा बढ़ रहा है, जो कि चिन्ताजनक है। उन्होने कहा कि जिले को प्राप्त हो रही ऑक्सीजन एवं रेमडेसिवीर इंजेक्शन का बेहतर ढंग से प्रबन्धन किया जाए। उन्होने कहा कि ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड की तादाद और ज्यादा बढ़नी चाहिए। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय में 100 बेड और बढाने के लिए ऑक्सीजन एवं अन्य उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने राज्य सरकार के नो मास्क नो मूवमेन्ट कार्यक्रम में आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक करने को कहा।
इस दौरान बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन ने राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होने ऑक्सीजन आवश्यकता वाले कोविड मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन बैड की संख्या बढाने की बात कही।
बाड़मेर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जा रहे प्रबन्धों की विस्तार से जानकारी कराई।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, जिला परिशद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई, मेडिकल कॉलेज आचार्य आर.के.आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मन्सुरिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
No comments