ऑक्सीजन, दवा आपूर्ति, बैड उपलब्धता सहित कोरोना सम्बन्धी विभिन्न शिकायतों का समय पर निस्तारण होगा सुनिश्चित
- जिला कलेक्ट्रेट में ‘‘राउण्ड द क्लाक’’ कंट्रोल रूम (0141-2205175 एवं 0141-2205176) प्रारम्भ
- तीन पारियों में अधिकारी संभालेंगे कमान
जयपुर, 22 अप्रेल। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार बढोतरी की स्थिति को देखते हुए जिला कलक्टेªट में सातों दिवस ‘‘राउण्ड द क्लाक संचालित’’ जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। इस कंट्रोल रूम के लिए सहायक कलक्टर प्रथम श्रीमती अर्षदीप बराड़ को समग्र प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके दूरभाष नम्बर 0141-2205175 एवं 0141-2205176 हैं।
श्री नेहरा ने बताया कि इस कन्ट्रोल रूम के लिए प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक तीन पारियों में अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक की पारी में सहायक कलक्टर प्रथम श्रीमती अर्शदीप बराड प्रभारी होंगी। इस पारी में चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कमल यादव, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वितीय श्री श्रवण कुमार दाधीच एवं व्याख्याता श्री राकेश रोशन शर्मा भी कार्यरत रहेंगे।
दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक द्वितीय पारी में निदेशक लोक सेवा गारन्टी श्रीमती दीपाली भगोतिया प्रभारी रहेंगी। इनके साथ इस पारी में चिकित्सा अधिकारी डा.जाकिर हुसैन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वितीय डा.शिव शंकर गौड एवं व्याख्याता श्री जुगल किशोर को लगाया गया है।
इसी प्रकार रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक की पारी के प्रभारी सहायक निदेशक महिला अधिकारिता श्री राजेश डोगीवाल होंगे। इनके साथ चिकित्सा अधिकारी डाॅ.देवेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वितीय डा.संतोष चन्द्र एवं वरिष्ठ अध्यापक श्री योगेश कुमार सांकरिया को लगाया गया है। सभी पारियों में एक-एक कनिष्ठ सहायक और सूचना सहायक को भी लगाया गया है।
श्री नेहरा ने बताया कि कन्ट्रोल रूम में नियुक्त अधिकारी एवं कार्मिक कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों जैसे बैड्स की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं दवाइयों की आपूर्ति इत्यादि को शिकायत पुस्तिका में दर्ज कराकर उनका शीघ्रता से निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे एवं सभी सम्बन्धित दायित्वाधीन अधिकारियों एवं अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं विभागों से सम्पर्क एवं समन्वय बनाए रखते हुए प्रभावी तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
No comments