जिला कलक्टर ने धर्म गुरूओं से धार्मिक स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के साथ-साथ, लक्षित समूह को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित करने की अपील
जयपुर, 7 अप्रेल। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट के सभागार में विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं की बैठक लेकर आमजन को राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना एवं वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने सभी धर्म गुरूओं को जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की लहर को रोकने के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही सभी धर्म गुरूओं से कोरोना संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह भी किया।
श्री नेहरा ने सभी धर्म गुरूओं से आग्रह किया कि वे लक्षित समूह को वैक्सीनेशन करवाने के लिये अपील करें। साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने की भी अपील करे। श्री नेहरा ने कहा कि आमजन में फैली वैक्सीनेशन संबंधी भ्रान्तियों को दूर किया जाना चाहिए। आमजन को धर्म गुरूओं पर विश्वास है जिससे वे उनकी अपील मानकर गाइडलाइन की पालना करेंगे तथा वैक्सीनेशन के लिये भी आगे आएगे।
उन्होंने सभी धर्म गुरूओं से आग्रह किया कि उपासना के स्थलों पर भीड़ इक्कठी ना होने दे, कोविड-19 एप्रोपिएट, बिहेवियर की पालना सुनिश्चित करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जितने भी विवाह स्थल है उनकी विशेष दलों द्वारा जांच किये जाने पर यदि 100 से अधिक व्यक्ति पाये जाते है तो उस विवाह स्थल को सील करने की कार्यवाही की जायेगी। सभी धर्म गुरूओं ने भी जिला प्रशासन का सहयोग कंधे से कंधा मिलाकर करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व भी जिला कलक्टर पार्षदों, सरपंचों की बैठक लेकर कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने एवं लक्षित समूह को वैक्सीनेशन करवाने की अपील की कर चुके हैं।
बैठक में गलता मंदिर के महंत स्वामी अवधेशाचार्य, मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत श्री कैलाश शर्मा, खोले के हनुमानजी के सचिव श्री ब्रजमोहन शर्मा, सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय पाल सिंह, जामा मस्जिद (जौहरी बाजार) के अध्यक्ष श्री नईम कुरैशी सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों के पुजारी, महंत, धर्मगुरू उपस्थित रहे।
No comments