ब्रेकिंग न्‍यूज

राज्यपाल श्री मिश्र ने बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर जयन्ती पर श्रद्धांजलि अर्पित की


जयपुर, 14 अप्रेल। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने बुधवार को यहां राजभवन में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जन्म जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल श्री मिश्र ने सभी देशवासियों से बाबा साहेब के ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय‘ के दर्शन और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान भी किया।

राज्यपाल श्री मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहेब ने भारतीय संविधान में यह सुनिश्चित करने की पहल की कि देश में किसी भी हिस्से में रहने वाले नागरिकों के लिए जातीय और भाषायी आधार पर कोई भेद भाव नहीं हो। उनका स्पष्ट रूप से मानना था कि देश के सभी नागरिक पहले भारतीय हैं उसके बाद ही उनकी कोई और पहचान है।

No comments