ब्रेकिंग न्‍यूज

शिक्षक संगठनों की होगी गिरदावरी, साल में दो बार होगी वार्ता


जयपुर, 10 अप्रेल। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा की पहल पर अब प्रदेशभर के शिक्षक संगठनों की गिरदावरी कराई जाएगी। गिरदावरी में आने वाले शिक्षक संगठनों को विभाग की ओर से मान्यता भी दी जाएगी। इसके लिए जल्द विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पिछले कई सालों से शिक्षक संगठनों की ओर से इस संबंध में मांग की जा रही थी। शिक्षा मंत्री की इस पहल का प्रदेशभर के शिक्षक संगठनों ने स्वागत किया है। 

शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को इस संबंध में कहा कि इससे कागजी संगठनों पर भी प्रतिबंध लग सकेगा और शिक्षकों की समस्याओं का आसानी से समाधान भी हो सकेगा। गिरदावरी के बाद शिक्षा विभाग की ओर से संगठनों को विभागीय मान्यता भी जारी की जाएगी। मंत्री श्री डोटासरा ने साल में दो बार शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों की राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर वार्ता कराने की भी बात कही है।

No comments